राजधानी में इनको 26 Jan. से बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा

0
108

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 26 जनवरी से दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पाए जाने पर पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया निर्देशों आैर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की परिवहन विभाग की पहल के मद्देनजर लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने जिले में ‘हेलमेट नहीं, ईंधन नहीं” नीति को सख्ती से लागू करने का सोमवार को निर्देश दिया।

Advertisement

पाल की ओर जारी आदेश के तहत लखनऊ में सभी पेट्रोल पंप को 26 जनवरी 2025 से दोपहिया वाहन चालकों आैर उनके साथ बैठी सवारी को बिना हेलमेट पाए जाने पर उन्हें ईंधन देने से मना करने का निर्देश दिया गया है।
गंगवार ने कहा, ”यह कदम उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त की ओर से आठ जनवरी को जारी निर्देश के अनुरूप है। इस निर्देश के तहत, पेट्रोल पंप संचालकों को अपने परिसर में नयी नीति की जानकारी देने वाले साइनबोर्ड लगाने के लिए सात दिन का समय दिया गया है।

गंगवार ने कहा, ”मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा-129 आैर उत्तर प्रदेश मोटर वाहन नियम, 1998 के नियम-201 के अनुसार, दोपहिया वाहन चालकों आैर उनके साथ बैठी सवारी के लिए बीआईएस मानकों के अनुरूप सुरक्षात्मक ‘हेडगियर” पहनना अनिवार्य होगा। उल्लंघनकर्ताओं को मोटर वाहन अधिनियम की धारा-177 के तहत दंडित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि पेट्रोल पंप संचालकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे ठीक से काम करें, ताकि दोपहिया वाहन चालकों की निगरानी की जा सके आैर किसी भी तरह के विवाद से बचा जा सके।

Previous articleखिचड़ी पर Kgmu, PGI & सरकारी अस्पतालों में इस प्रकार चलेगी OPD
Next articleKgmu: JR.डाक्टर छात्रावास बिल्डिंग से कूदी, हालत गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here