लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा कलाम सेंटर में शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में वर्तमान कुलपति, 14 सेवानिवृत्ति प्रोफेसर, 67 नवनियुक्त शिक्षक एवं 112 प्रोन्नत शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस प्रकार के सम्मान समारोह का आयोजन शिक्षक संघ द्वारा पहली बार किया गया। समारोह में कुलपति डा. सोनिया नित्यानंद प्रति कुलपति, सभी डीन, विभाग प्रमुख , चिकित्सक शिक्षक व अधिकारीगण उपस्थित मौजूद थे।
समारोह में सेवानिवृत्त चिकित्सक शिक्षकों में डा. ए.के. त्रिपाठी, डा. जमाल मसूद, डा. शैली अवस्थी, डा. आशा अवस्थी, डा. ज्योत्सना अग्रवाल, डा. विनोद जैन, डा. आर.एन. श्रीवास्तव, डा. उमा सिंह को अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। समारोह में अध्यक्षीय भाषण में डा. के.के. सिंह द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शिक्षक संघ उन्हें पूर्व की भांति केजीएमयू परिवार का सदस्य मानता है। संघ के सचिव प्रो. संतोष कुमार ने कहा कि संघ किसी भी प्रकार की मदद के तत्पर रहेगा। संघ के किसी भी पदाधिकारी से किसी भी चिकित्सक शिक्षक की सहायता के लिए मिल सकता है। केजीएमयू के सभी चिकित्सक शिक्षक अपने- अपने क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करने का जज्बा रखते है।
समारोह में कु लपति डा. सोनिया नित्यानंद ने अपने मूल शिक्षण संस्थान में कुलपति के रूप में प्रसन्नता व्यक्त की गयी। उन्होंने कहा कि जार्जियन के रूप में केजीएमयू को नयी बुलदिंयों पर पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहेगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सक शोध कार्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सक शिक्षकों को किसी समय मिलने का अवसर देने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों की टेलीफोन डायरेक्टरी भी रिलीज की गयी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।