लखनऊ। चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में ब्लड टेस्ट की सुविधा मरीजों को अब 24 घंटे मिलेगी। ब्लड टेस्ट में बायोकेमिस्ट्री व सीरोलॉजी टेस्ट शुरू कर दिया गया है। यह टेस्ट पीजीआई की शुल्क पर होंगे। अभी तक यह जांचें सिर्फ ओपीडी टाइम में की जाती थी। इसके बाद इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को जांच के लिए अगले दिन ओपीडी तक रूकना पड़ता था या फिर निजी पैथालॉजी से जाकर टेस्ट कराना पड़ता था।
कैंसर मरीजों की दिक्कतों को दूर करने के लिए सोमवार से बायोकेमिस्ट्री विभाग के तहत आने वाली लगभग 37 प्रकार की महत्वपूर्ण टेस्ट 24 घंटे किये जाएंगे। इन टेस्ट में सीरोलॉजी, इम्यूनोलॉजी, टीबी, आंकोवॉयरोलॉजी शाामिल हैं। इसका सबसे ज्यादा लाभ भर्ती मरीजों को मिलेगा। इमरजेंसी में आने वाले मरीजों के नमूने तुरंत टेस्ट के लिए जा सकेंगे। जल्द से जल्द रिपोर्ट आ सकेगी।
संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला का कहना है कि 350 से अधिक मरीज प्रतिदिन ओपीडी में आ रहे हैं। इसके अलावा 250 मरीज बिस्तरों पर भर्ती होते है। इसके अलावा इमरजेंसी सेवाओं का संचालन हो रहा है। उन्होंने बताया कि पीजीआई के निर्धारित शुल्क पर ये सभी टेस्ट होंगे। जो बेहद किफायती है। वहीं आयुष्मान समेत दूसरी योजनाओं के मरीजों की सभी जांचें निशुल्क होंगे।