फिल्मों की यह सुपर हिट अभिनेत्री हुई कोरोना पाज़िटिव

0
204

शिल्पा शिरोडकर हुईं कोरोना वायरस से संक्रमित, लोगों से मास्क पहनने की अपील की

Advertisement

न्यूज । अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 की जांच में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
उन्होंने ”बेवफा सनम””, ”खुदा गवाह”” आैर ”गोपी किशन”” जैसी फिल्मों में काम किया था।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों आैर फॉलोअर के साथ अपने स्वास्थ्य की जानकारी साझा की।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”नमस्ते दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। सुरक्षित रहें आैर मास्क पहनें!””
शिरोडकर की छोटी बहन नम्रता शिरोडकर ने उनके पोस्ट पर ”जल्द ठीक हो जाएं”” टिप्पणी की।

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा आैर निकी अनेजा वालिया ने भी शिल्पा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
शिल्पा हाल में रियलिटी शो ”बिग बॉस”” के 18वें संस्करण में नजर आई थीं।

Previous articleNHM के डाक्टर अपनी डिग्री निजी अस्पताल में पार्ट टाइम लगा सकेंगे
Next articleप्रोसेस्ड फूड बच्चों के स्वास्थ्य को पहुंचा रहे नुकसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here