मिलावट का शक लगे , FSDA के हेल्पलाइन नम्बर पर डायल

0
39

Advertisement

मुख्यमंत्री ने दिये हैं कड़े निर्देश, शिकायतों की सुनवाई अब होगी तेज

लखनऊ । मिलावटखोरी पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाने सम्बन्धी मुख्यमंत्री के जारी सख्त निर्देश पर एफएसडीए हरकत में आया है। उसने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता व मिलावट सम्बन्धी शिकायतों की सुनवाई के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किये हैं। एफएसडीए के विभागीय मुख्यालय का टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 18001805533 है। इसी प्रकार जिला कलेक्ट्रेट स्थित एफएसडीए के जनपद स्तरीय कार्यालय का हेल्पलाइन नम्बर 0522-3514492 जारी हुआ है। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने भी एफएसडीए व सम्बन्धित महकमों को सीएम के जारी आदेशों का अनुपालन कराने को कहा है।
असल में सीएम की ओर से ढावों/रेस्टोरेंट आदि खान-पान की प्रतिष्ठानों की सघन जांच कर मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के निर्देश मंगलवार को ही जारी किये गये हैं। खान-पान की चीजों में शुद्धता-पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए एफएसडीए को कड़ी कार्यवाही को कहा गया है। खाद्य पदार्थों में अपशिष्ट आदि गंदी चीजों की मिलावट पर संचालक/प्रोपराइटर पर कठोर कार्यवाई के निर्देश हैं। ढाबों व रेस्टोरेन्ट के साथ ही होटलों के शेफ व वेटर को मास्क लगाना, हाथों में ग्लब्स पहनना व फर्म में सीसीटीवी कैमरे भी लगाने को कहा गया है। कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन भी कराना जरूरी बताया गया है। अब सीएम के इन्हें निर्देशों को लागू कराना व उनका पालन हो रहा है या नहीं यह जिम्मा एफएसडीए का है। फिलहाल उससे अभी कोई कार्ययोजना बनाने या फिर अभियान का ऐलान तो नहीं पर शिकायतें दर्ज करने को हेल्पलाइन नम्बर जारी किये हैं। सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मिलावट के प्रति लोगों को जागरूक कराने के लिए बुधवार की शाम गोमती नगर के 1090 चौराहे पर एफएसडीए की मिलावट जांचने वाला सचल वाहन ( फूड सेफ्टी आन व्ह्ील) को निकाला

Previous articleविकसित राष्ट्रों की तर्ज पर फार्मेसिस्टो की भूमिका बढ़ाने के लिए करेंगे प्रयास: अपर्णा यादव
Next articleइलेक्ट्रानिक्स गोदाम में लगी आग, लाखों की क्षति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here