एक जुलाई से सिर्फ आधार कार्ड दिखाने पर तत्काल टिकट होगा बुक : रेल मंत्रालय

0
482

लखनऊ । रेल मंत्रालय ने कहा है कि एक जुलाई 2025 से ‘तत्काल” योजना के तहत वह उपयोगकर्ता ही टिकट बुक कर सकेंगे जिन्होंने आधार के जरिये सत्यापन कराया हो।
मंत्रालय ने 10 जून 2025 के एक परिपत्र में सभी जोन को सूचित किया कि यह निर्णय “यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है कि ‘तत्काल” योजना का लाभ आम उपयोगकर्ताओं को मिले।

Advertisement

मंत्रालय ने कहा, एक जुलाई 2025 से ‘तत्काल” योजना के तहत टिकट भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट/इसके ऐप के माध्यम से केवल वह उपयोगकर्ता ही बुक कर सकेंगे, जिन्होंने आधार के जरिये सत्यापन कराया हो।”
इसके बाद, 15 जुलाई 2025 से ‘तत्काल” बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण भी अनिवार्य कर दिया जाएगा।

परिपत्र में कहा गया है, ” ‘तत्काल” टिकट भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस (यात्री आरक्षण प्रणाली) काउंटरों/अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुकिंग के लिए तभी उपलब्ध होंगे, जब सिस्टम द्वारा उत्पन्न ओटीपी का सत्यापन होगा, जो बुकिंग के समय उपयोगकर्ताओं द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा। इसे भी 15 जुलाई 2025 तक लागू कर दिया जाएगा।

परिपत्र में यह भी कहा गया है कि भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकटिंग एजेंट को ‘तत्काल” बुकिंग की खिड़की खुलने के पहले 30 मिनट के दौरान ”ओपनिंग डे तत्काल”” टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी। खास तौर पर, उन्हें सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तक वातानुकूलित श्रेणियों के लिए आैर सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक गैर-वातानुकूलित श्रेणियों के लिए ‘तत्काल” टिकट बुक करने से प्रतिबंधित किया जाएगा।

मंत्रालय ने रेलवे सूचना प्रणाली केन्द्र (सीआरआईएस) आैर आईआरसीटीसी को निर्देश दिया है कि वे प्रणाली में आवश्यक संशोधन करें तथा इन परिवर्तनों के बारे में सभी जोनल रेलवे को सूचित करें।

Previous articleकोरोना : दो डाक्टर सहित आठ नये मरीज
Next articleस्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर हो भर्ती, तबादले सेवाकाल के आधार पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here