बलरामपुर की ओटी में युवक, जांच के निर्देश

0
1427

लखनऊ । बलरामपुर अस्पताल की चिकित्सा सेवाओं पर सवाल उठने लगे हैं। बुधवार को अस्पताल के आपरेशन थिएटर से एक बीयूएमएस का छात्र भीतर चला गया। इस बीच अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारियों का राउंड चल रहा था। अज्ञात व्यक्ति के आपरेशन थिएटर (ओटी) आने की सूचना से तत्काल अधिकारियों ने गंभीरता से लिया। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. ऋषि कुमार सक्सेना ने बताया कि पूरे मामले की जांच के निर्देश दिये। इस बीच पता चला कि पकड़ा गया छात्र डाक्टर दीपक कुमार के सहयोग में आया है।

Advertisement

इसके बाद संबंधित चिकित्सक से भी पूछताछ की गयी। हालांकि, चिकित्सक से सम्पर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन ओटी में होने के कारण सफलता नहीं मिली। जानकार बताते हैं कि आपरेशन थिएटर बहुत की संवेदनशील क्षेत्र होता है, जिसमें अस्पताल के स्टाफ ही नहीं अन्य विधा के डाक्टर भी नहीं जाते हैं, क्योंकि वहां जाने के लिए कपड़े, चप्पल आदि सबकुछ बदलना होता है। यदि ऐसा नहीं किया जाए, तो ऑपरेशन करने वाले मरीज में संक्रमण होने की आशंका रहती है।

Previous articleआईएएस की मौत में फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
Next articleस्वास्थ्य मंत्री से मिले नर्सेस संघ का प्रतिनिधि मण्डल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here