मोदी झारखंड से आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ करेंगे

0
467

रांची – झारखंड सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को यहां से केंद्र की आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना का शुभारंभ करेंगे। एक सरकारी विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री रघुवर दास के ट्वीट के हवाले से कहा गया है, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को झारखंड से शुभारंभ करेंगे।“

Advertisement

दास ने कहा, “झारखंड के 3.25 करोड़ लोगों के साथ देश भर के लोग उत्सुकता के साथ इस ऐतिहासिक पल का इंतजार कर रहे हैं।“ मोदी इसके साथ ही कोडरमा और चाईबासा में मेडिकल कॉलेज, रांची में एक कैंसर केंद्र, बिरसा मुंडा जेल की मरम्मत व नवीनीकरण कार्य और बिरसा मुंडा संग्रहालय में एक संरक्षण कार्य की आधारशिला रखेंगे।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleकश्मीर : पारंपरिक कश्मीरी खानसामों के लिए परामर्श जारी
Next articleदिमाग की आधुनिक सर्जरी से 71 वर्षीय महिला को मिली नई जिंदगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here