यह बच्चा योग में ब्रिटिश इंडियन ऑफ द इयर

0
604

न्यूज डेस्क। योग को विश्व में लगातार अपनाया जा रहा है। इसका उदाहरण है कि ब्रिाटेन की 11 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप के विजेता भारतीय मूल के आठ वर्षीय स्कूली छात्र को इस क्षेत्र में उसकी उपलब्धि के लिये ब्रिाटिश इंडियन ऑफ द इयर नामित किया गया है। जानकारी के अनुसार ईश्वर शर्मा को व्यक्तिगत आैर कलात्मक योग में कई सम्मान मिल चुके हैं आैर इस साल जून में कनाडा के विन्नीपेग में आयोजित वल्र्ड स्टूडेंट गेम्स 2018 में उसने ग्रेट ब्रिाटेन का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक जीता था।

Advertisement

केंट के सेंट माइकल्स प्रीप्रेटरी स्कूल में पढने वाले छात्र ने कहा , ” मेरा मानना है कि मैं किसी आैर के बजाए खुद से मुकाबला कर रहा हूं , जो मुश्किल आसन करने के लिये मुझे चुनौती देता है। ” उन्होंने कहा , ” मैं हमेशा योग का छात्र रहूंगा आैर मैं अपने शिक्षकों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने अपना ज्ञान मुझसे साझा किया। ” इस हफ्ते के शुरू में बर्मिंघम के आयोजित छठे वार्षिक सम्मान समारोह में उसे यंग अचीवर श्रेणी में ब्रिाटिश इंडियन ऑफ द इयर नामित किया गया था।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleबढ रहा दिमागी बुखार का प्रकोप…
Next articleइस जांच से जटिल बीमारी की पहचान आसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here