Kgmu
लखनऊ। नवनियुक्त 951 नर्सों को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने मरीजों से सौम्य, मृदु व्यवहार करने की नसीहत दी। इसके साथ कुलपति ने कहा कि नवनियुक्त नर्सो को उच्चस्तरीय क्लीनिकल तकनीकी प्रशिक्षण भी लेना होगा। ताकि वह मरीजों का उच्चस्तरीय इलाज करने में सक्षम हो सके। कुलपति डा. सोनिया नियानंद नर्सिंग आफिसर इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत कलाम सेंटर में सोमवार को प्रशिक्षण लेने के बाद नर्सिंग आफिसर को सम्बोधित कर रही थी।
कुलपति ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त नर्सों से कहा कि वह अब केजीएमयू परिवार का हिस्सा है। इसलिए उन्हें अपने इस परिवार की जिम्मेदारी को नौकरी चलने तक बखूबी निभाना होगा। उन्होंने कहा कि उनको अभी उच्चस्तरीय प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। ताकि वह मरीजांे का कहीं भी उच्चस्तरीय इलाज करने में सक्षम हो सके।
प्रशिक्षण का संचालन सीएमएस डॉ. बीके ओझा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी. हिमांशु, डिप्टी एमएस डॉ. प्रज्ञा पांडेय की देखरेख में किया गया।
डॉ. बी के ओझा ने बताया कि इन नवनियुक्त नर्सों को 20 अप्रैल से तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया गया। सभी को अलग-अलग विभागों में काम करने का तरीका बताया गया। नर्सों को संक्रमण नियंत्रण, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन, आग सुरक्षा व आपदा प्रबंधन, विभागों में काम करने का तरीका सिखाया गया। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान नर्सों की परीक्षा भी ली गई।