नहीं हुई सुनवाई,चि.स्वा.संघ आज से करेगा दो घंटे काम ठप

0
405

लखनऊ। चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन में आज चौथे दिन मुख्य रूप से श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर विरोध दर्ज कराया। सिविल चिकित्सालय में बड़ी संख्या में कर्मचारी और अधिकारी काला फिता पहनकर सरकार की स्थान्तारण नीति का शांति पूर्वक तरीके से विरोध दर्ज कराया।

Advertisement

आंदोलन जिसमें प्रान्तीय चिकित्सा संघ, राजकीय नर्सेज संघ, राजपत्रित डिप्लोमा फार्मेसी एसोसिएशन, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश,सहायक प्रयोगशाला संघ , एक्स-रे टेक्नीशियन एशोसिएशन , डार्क रूम असिस्टेंट एशोसिएशन उत्तर प्रदेश, टी० वी० कन्ट्रोल इम्प्लॉइज एशोसिएशन,ई सी जी टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिशियन एसोसिएशन, मिनिस्ट्रीयल एशोसिएशन स्वास्थ्य भवन के अधिकारियों / कर्मचारी ने भाग लिया। लखनऊ में श्यामा प्रसाद मुर्खजी चिकित्सालय सहित पूरे प्रदेश में काला फीता पहन कर आन्दोलन किया गया,राज नारायण लोकबन्धु चिकित्सालय, ठाकुरगंज चिकित्सालय, महानगर सिविल चिकित्सालय,वीरांगना बाई महिला चिकित्सालय, झलकारी बाई चिकित्सालय एंव रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय सहित प्रदेश के सभी जिलों के चिकित्सालयो के सभी सर्वगो के अधिकारियों/कर्मचारियों ने बडी संख्या में काला फीता बाँध कर कार्यक्रम में भाग लिया।

महासचिव ने कहा की कल दिनांक 24 / 6 / 23 से महासंघ के अह्वाहन पर प्रात:8:00 से प्रात: 10:00 तक दो घण्टे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा साथ ही अवगत कराया की सभी कर्मचारी दो घण्टे अधिक कार्य करेगें जिससे मरीजो को कोई दिक्कत न हो क्योंकि विरोध सरकार की स्थान्तारण नीति का विरोध है जनहित में कर्मचारी और आधिकारी अधिक कार्य करेगें और उम्मीद जताई की जल्द ही सरकार व शासन स्तर पर वार्ता कर सभी कर्मचारियों की माँगो का निस्तरण कराया जाएगा ।

Previous articleआदिपुरुष” के बॉक्सऑफिस पर लुढ़की
Next articleपूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज से दो दिन 12KM रूट डायवर्जन लागू: आधुनिक जंगी जहाजों का होगा एयर शो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here