एक और फार्मासिस्ट की अचानक मौत

0
489

लखनऊ। कारण कोई भी हो लेकिन फार्मासिस्टों की मौत जल्दी-जल्दी हो रही है, इन मौतों में हार्ट अटैक प्रमुख कारण बनकर उभर रहा है। बृहस्पतिवार को जानकीपुरम में तैनात एक फार्मासिस्ट की हार्ट अटैक से मौत हो गई। अगर देखा जाए तो इधर हाल में ही 15 मई में से अब तक कुल 7 फार्मासिस्टों की मौत , हार्ट अटैक सहित अन्य कारणों से हो चुकी है। फार्मासिस्ट संवर्ग सकते में है।

Advertisement

सचिन पांडे फार्मासिस्ट के पद पर अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जानकीपुरम में तैनात थे। आज 2:00 बजे के बाद ड्यूटी से वापस घर गए और घर पहुंचकर उन्हें कुछ तकलीफ हुई, तत्काल नजदीकी चिकित्सालय लाया गया वहां से लारी कार्डियोलॉजी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत् घोषित कर दिया ।

सब कुछ मिनटों में ही हो गया ।
सचिन पांडे मूल रूप से गाजीपुर जनपद के निवासी हैं उनकी एक 3 वर्ष की छोटी बच्ची है। एक भाई जो उनसे छोटे हैं।
उनका मृत शरीर गाजीपुर ले जाया जा रहा है ।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें । परिवार को दुःख सहने की शक्ति मिले ।

……
*इसे क्या कहें .?*
सुनील यादव का कहना है कि एनएचएम के विभागीय ग्रुप पर सूचना दी गई, उच्च अधिकारियों को मैने खुद फोन किया मृत शरीर को गाजीपुर भिजवाने के लिए अनुरोध किया लेकिन अभी तक कोई reponse नहीं मिला ।
फिलहाल दुख की इस घड़ी में हम सब साथ हैं ।

Previous articleहोम्योपैथिक दवाओं के दाम, इतने प्रतिशत गये बढ़
Next articleदवा आपूर्ति समय पर न करने वाली कम्पनी होगी ब्लैक लिस्टेड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here