रैली निकालकर बताया हार्ट डिजीज पर कैसे रखें नियंत्रण

0
27

लखनऊ। वर्ल्ड हार्ट डे पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लॉरी कार्डियोलॉजी विभाग वॉकथान आैर जागरूकता कार्यक्रम लोहिया पार्क में आयोजित किया गया। डाक्टरों ने जागरूकता कार्यक्रम में कार्डिंयक रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने आैर लोगों में स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का नेतृत्व केजीएमयू कार्डियोलॉजी विभाग के प्रमुख डा. सुधाशु द्विवेदी किया।

Advertisement

।‍ वॉकथान सुबह सात बजे किया गया। इसके बाद जागरूकता कार्यक्रम में हार्ट से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम, समय पर पहचान आैर उपचार विकल्पों के बारे में जानकारी दी गयी। डाक्टरों ने संतुलित आहार,नियमित व्यायाम आैर स्वास्थ्य की जांच के महत्व पर जानकारी दी। कार्यक्रम में डा. गौरव चौधरी,डा.अखिल शर्मा, डा. आयुष शुक्ला आैर डा. उमेश मौजूद थे।

Previous article50 वर्ष से कम उम्र के पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर के मामले बढे: विशेषज्ञ
Next articleKGMU: डांट से दुखी MBBS छात्रा ने हाथ की नस काटी, जांच शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here