निर्भीक होकर करे मतदान : डाक्टर्स

0
722

लखनऊ। मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सहित समेत बलराममपुर, सिविल व लोहिया अस्पताल आदि में निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ ली गयी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर के अवसर पर आईएमए के डॉक्टरों ने मानव श्रंखला बनाई। उनके साथ पैरामेडिकल स्टाफ भी शामिल था।

Advertisement

मतदान के लाभ संबन्धी स्लोगन युक्त पोस्टर व बैनर लिए हुए थे –

आईएमए की लखनऊ शाखा के अध्यक्ष डा. पीके गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ ने शाम चार बजे रिवर बैंक रोड स्थित आईएमए भवन से मतदान जागरूकता मानव श्रंखला बनाई। इस दौरान डॉक्टरों तथा पैरामेडिकल स्टाफ ने हाथों में मतदान के लाभ संबन्धी स्लोगन युक्त पोस्टर व बैनर लिए हुए थे। कार्यक्रम में सचिव डॉ.जेडी रावत ने देश के विकास की खातिर निश्पक्ष चुनाव की आवश्यकता जताई। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी(सिविल) अस्पताल में दोपहर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ.आशुतोष कुमार दुबे ने डाक्टर, पैरामेडिकल, तीमारदार को निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई।

इसी प्रकार बलरामपुर अस्पताल, लोकबन्धु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय, रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय राजाजीपुरम, भाऊराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय महानगर आदि में मरीजों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

Previous articleपीजीआई के डा. एम एम गोडबोले को पद्मश्री सम्मान
Next articleसिविल में पुरस्कार चयन पर रोष 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here