LJA ने पत्रकार सुरक्षा आयोग गठित करने की मांग की, पत्रकार राघवेन्द्र की हत्या की कड़ी निंदा

0
99

पत्रकार राघवेन्द्र की निर्मम हत्या पर एलजेए ने जताया आक्रोश

Advertisement

पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी करने की मांग

पत्रकार सुरक्षा को लेकर सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील

लखनऊ। लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व उ. प्र. मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी एवं एलजेए के महामंत्री विजय आनंद वर्मा ने सीतापुर में कल दिनदहाड़े सनसनीखेज ढंग से हुई पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा आयोग बनाए जाने तथा इस अधिनियम को तत्त्काल प्रभाव से लागू किए जाने की मांग की है। उन्होने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश भर की पुलिस के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए जाएं। आजकल पत्रकारों के विरुद्ध अनर्गल मुकदमे लिखवाए जाने का भी प्रचलन बढ़ता जा रहा है, इस पर भी रोक लगाई जाए। यह निष्पक्ष निर्भीक पत्रकारिता के लिये बडी चुनौती है।

लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने यह भी मांग की है कि पत्रकारों एवं उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। राघवेन्द्र वाजपेई के हत्यारों एवं साजिश में शामिल लोगो के विरुद्ध त्वरित कठोरतम कार्रवाई की जाए। मृतक पत्रकार के परिवार की आर्थिक सहायता की जाए एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय समिति का गठन किया जाए।

एलजेए के उपाध्यक्ष मो. इनाम खान, कोषाध्यक्ष संजय पांडेय, मंत्री त्रिनाथ शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री मो. फहीम एवं महिला इकाई की अध्यक्ष डॉ. वंदना अवस्थी, विशेष आमंत्रित सदस्य/संपादक डॉ. गीता, सदस्य डॉ. अर्चना छाबड़ा आदि ने भी पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेई की हत्या को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

Previous articleदुर्लभ कैंसर की जटिल सर्जरी कर मरीज को दी नई जिंदगी
Next articleधूम्रपान की लत से शरीर में बढ़ रही यह बीमारियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here