लखनऊ। संजय गांधी पीजीआई संस्थान के 35 वें स्थापना दिवस समारोह मनाने जा रहा है। इस मौके पर निदेशक प्रो.राकेश कपूर, डीन प्रो.एसके मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो.अमित अग्रवाल और कार्डियक सर्जन प्रो.एसके अग्रवाल ने आगे योजनाओं और बीते चार साल में उपलब्धियो का खाका रखते हुए बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 1.5 साल की वेटिंग है। नये रीनल ट्रांसप्लांट सेंटर बनने के बाद वेटिंग कम होगी। अभी सप्ताह में तीन से चार किडनी ट्रांसप्लांट हो रहा है नया सेंटर बनने के बाद सप्ताह में 10 से 15 ट्रांसप्लांट होगा।
ट्रामा सेंटर को 60 से 2 सौ बेड करने की योजना पर काम हो रहा है। दिल की सर्जरी के लिए दो से तीन साल का इंतजार नहीं करना पडेगा। हर साल संस्थान में 860 मरीजों में हार्ट की सर्जरी होती जिसे 2019 के अंत तक बढा 15 सौ से ज्यादा करने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। समारोह में मेंदाता अस्पताल के अध्यक्ष पदम श्री डा. नरेश त्रेहन स्थापना दिवस व्याख्यान देंगे।
पीजीआई की यह है उपलब्धियां –
- 24 हावर लैब जहां इमरजेंसी में दो घंटे में जांच रिपोर्ट
- क्रिटिकल केयर मेडिसिन में 10 बेड बढे
- मरीजों को शुद्ध पानी के लिए सेंट्रल आरओ प्लांट
- नियोनेटोलाजी का विस्तार
- न्यू ओपीडी और न्यू लाइब्रेरी
- रिसर्च पेपर की गुणवत्ता में देश में नंबर वन और देश टांप 10 मेडिकल संस्थान में स्थान
अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.