बच्चे की मौत पर स्वास्थ विभाग की जांच शुरू

0
57

लखनऊ। इंदिरानगर के जन कल्याण हॉस्पिटल में एनेस्थिसिया से बच्चे की मौत के प्रकरण में रविवार को तीन
सदस्यीय जांच कमेटी स्वास्थ्य विभाग ने गठित कर दी है। कमेटी ने अस्पताल संचालक को नोटिस भेज कर तलब किया है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इलाज से जुड़े दस्तावेज मिलने बाद सप्ताह भर के अंदर जांच रिपोर्ट
पुलिस को भेजी जाएगी, जिस पर आगे की कार्रवाई होगी। उधर विशेषज्ञों का मानना है कि एनेस्थिसिया देने के दौरान प्रोटोक ाल का पालन करना चाहिए। जरा सी चूक में मरीज की जान पर बन सकती है। मरीज के हार्ट पर असर पड़ता है।

Advertisement

बताते चले कि इंदिरा नगर स्थित जन कल्याण आई हॉस्पिटल में अमन मिश्रा (10) को
सर्जरी के लिए बृहस्पतिवार को तीमारदारों ने भर्ती कराया गया था। तीमारदारों का आरोप है कि सर्जरी ऑपरेशन के दौरान अमन को बेहोशी का एनेस्थिसिया का इंजेक्शन दिया गया। सर्जरी के बाद अमन को होश ही नहीं आया। यही नहीं अस्पताल प्रबंधन ने बिना जानकारी दिए बगैर बच्चे को अपनी निजी गाड़ी से दूसरे अस्पताल में भर्ती करा दिया था।

जहां देर रात अमन की मौत हो गयी। शनिवार को तीमारदार शव लेकर गाजीपुर थाने लेकर गये। डॉक्टर व अस्पताल संचालक पर मुकदमा दर्ज करने की जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने तहरीर ले लिया आैर साथ ही सीएमओ को पत्र भेज दिया। सीएमओ ने मामले की गंभीरता को लेते हुए एडिशनल सीएमओ डॉ. बैजनाथ के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी। कमेटी में बाल रोग विशेषज्ञ व नेत्र रोग विशेषज्ञ को शामिल किया गया हैं।

जांच कमेटी ने अस्पताल प्रबंधन अधिकारियों को तलब किया है। इसके साथ ही इलाज से जुड़े दस्तावेज मांगने साथ बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कमेटी बना दी गयी है। साक्ष्य के आधार पर जांच हो रही है। जांच में गड़बड़ी मिलने पर अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की संस्तुति की जाएगी।

Previous articleमेरा जीवन सुधर जाए, ये हम पर निर्भर करता है : डॉ. कौशलेन्द्र महाराज
Next articleबलरामपुर अस्पताल: फटी बेडशीट्स से परेशान तीमारदारों ने वीडियो बना कर किया वायरल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here