गर्मी से परेशान केजीएमयू डाक्टर ने बदला ओपीडी कमरा

0
806
Photo Source: http://static.panoramio.com/

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में नये नये खुल रहे विभागों में तो एसी लगाये जा रहे है। यहां तक प्रशासनिक कार्यालय में भी कुछ अर्सा पहले नये एसी लगाये है लेकिन मेडिसिन विभाग में दो वर्ष से एसी नहीं लग पाया है। शुक्रवार को गर्मी से परेशान वरिष्ठ डा. कौसर उस्मान ने अपनी ओपीडी कमरा बदल कर नयी बिल्डिग के 104 में जाकर बैठ गये अौर वही पर मरीजों का इलाज किया। अन्य डाक्टरों का भी मानना है कि मेडिसिन विभाग को केजीएमयू उपेक्षित कर रहा है, जबकि यही सबसे ज्यादा मरीज आते है।

Advertisement

मेडिसिन विभाग अभी भी पुरानी ओपीडी में चलती है। नयी बिल्डिग में शिफ्ट नही किया गया है। मेडिसिन विभाग में मरीजों की लम्बी -लम्बी लाइन लगी रहती है। इसके बाद भी दो वर्षो से डाक्टरो के कमरे में एसी संयत्र को नहीं लगाया गया है। विभाग प्रमुख से लेकर अन्य डाक्टर गर्मी में कमरों में बैठक कर मरीजों का इलाज करते है। कई बार डाक्टर प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर अनुरोध कर चुके है लेकिन केजीएमयू प्रशासन नये विभागों में तो एसी लगवा देता है लेकिन मेडिसिन विभाग को नजर अंदाज कर देता है। मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ डाक्टर भी लगातार केजीएमयू प्रशासन से अनुरोध कर चुके है लेकिन केजीएमयू प्रशासन अनसुनी कर देता है आैर इसी कारण अभी तक एसी नही लग पाया है। इस बारे में केजीएमयू प्रशासन चुप्पी साध रखा है।

Previous articleचौकीदार को बंधक बनाकर क्लीनिक में लूट
Next articleउपकरण थे नहीं चल रहा था अस्पताल, सील किया स्वास्थ्य विभाग ने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here