अरूणा शानबाग की याद मे श्रद्धांजलि सभा आयोजित

0
408

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

लखनऊ । बलरामपुर चिकित्सालय  में राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश द्वारा अरुणा रामचंद्र शानबाग की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं माल्यार्पण तथा 2 मिनट का मौन धारण किया गया और उनके जीवन परिचय के बारे में बताया। अरुणा का जन्म 1 जून 1948 में हल्दीपुर कर्नाटक भारत में हुआ था तथा उनकी मृत्यु 18 मई 2015 के.ई. एम .अस्पताल मुंबई महाराष्ट्र में हुई थी उनकी मृत्यु का कारण निमोनिया बताया गया था।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अरुणा जी मुंबई में एक अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी तथा अरुणा शानबाग का एक वार्ड बॉय सोहनलाल भरथा बाल्मीकि ने यौन शोषण किया एवं विरोध करने पर कुत्ते बांधने वाली चैन से गला घोंट दिया जिसके बाद वह कोमा में चली गई थी 42 साल तक वह इस अवस्था में रही एक पत्रकार पिंकी विरानी द्वारा इच्छामृत्यु की याचिका भी हाईकोर्ट में दायर की गई थी लेकिन अदालत ने 7 मार्च 2011 को यह याचिका खारिज कर दी थी ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस अवसर पर सहायक नर्सिंग अधीक्षका नीलमगुप्ता, राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार जी, ऑडिटर महेन्द्र श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री गीतांशु वर्मा, मंत्री राजेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष स्मिता मौर्य भी उपस्थित रही तथा इस कार्यक्रम को आयोजित किया गीतांशु वर्मा एवं स्मिता मौर्या।गीता जी, सुधा जी ,रामकांति जी आदि की उपस्थिति रही ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Previous articleKgmu: पल्मोनरी पैलेटिव केयर प्रदान करने वाला प्रदेश का पहला सेंटर बना
Next articlePGI:200 बोन मैरो ट्रांसप्लांट सफल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here