गणपति बप्पा मोरया …अगले वर्ष जल्दी आ

0
688

 

Advertisement

 

 

 

लखनऊ। विगत 13 वर्षों से ऑस्कर योग साईं कृपा सेवा संस्थान के द्वारा श्री श्री गणेशोत्सव पूजा इस बार भी बड़ी धूम-धाम, विधि-विधान और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

गणपति विसर्जन
गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ…के जयघोष के साथ भव्य शोभायात्रा हीवेट रोड स्थित आस्कर योग केंद्र से निकली। शोभा यात्रा शिवाजी मार्ग, श्रीराम चौराहा अमीनाबाद , नजीराबाद से कैसरबाग परिवर्तन चौक से होते हुए झूलेलाल घाट पर जाकर समाप्त हुई।

 

 

 

 

 

शोभायात्रा में महिलाएं महाराष्ट्र की तर्ज पर पीली साड़ी पहने सिर पर गुलाबी पगड़ी बांधे नृत्य करते हुए चल रही थी। झूलेलाल घाट पर सभी लोगों ने नम आंखों से गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ का उद्घोष करते हुए विदाई दी । शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से गणेश शंकर पवार ,श्वेता पवार, सुमन पवार, रिंकी, पिंकी, चीनू, उपेंद्र, शोभा, सतीश, रानू आदि लोग शामिल थे।

Previous article20 फीसदी गर्भवती एनीमिया की चपेट में
Next articleइलाज में न्यूक्लियर मेडिसिन की मांग बढ़ी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here