लखनऊ। फिल्मों में साइड रोड का काम दिलाने के बहाने होटल में ले जाकर तीन लोगोंे ने युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। कानपुर की रहने वाली युवती ने बताया कि पहले सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती विपिन से हुई, फिर उसे फिल्मों में काम दिलाने के बहाने लखनऊ बुलाया गया और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया। गैंगरेप के बाद आरोपित उसे होटल में छोड़कर फरार हो गए।
कानपुर की रहने वाली 23 वर्षीय युवती की फेसबुक पर विपिन सिंह से दोस्ती हुई थी। युवती ने पुलिस को बताया कि उसे मूवी डायरेक्टर से मुलाकात करा काम दिलवाने के बहाने विपिन अपनी स्कार्पियो से उसे लेकर चिनहट के देवा रोड स्थित आफिस गया, जहां किसी शख्स को डायरेक्टर बताकर मुलाकात कराई। लौटते समय कार में दो अन्य युवकों हिमांशु सिंह और विनाम सिंह को बैठा लिया। आरोप है कि रास्ते में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया गया। जब होश में आई तो मटियारी चौराहे स्थित होटल में थी।
चिनहट थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि पीड़िता तथा विपिन की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी। युवती ने विपिन से फिल्मों में डांस करने की इच्छा जताई, जिसके बाद 28 अगस्त को युवती कानपुर से लखनऊ आई और विपिन के साथ चिनहट के देवा रोड स्थित रॉयल कंस्ट्रक्शन के आफिस गई थी। वापसी में उनकी गाड़ी का एक्सीडेन्ट हो गया था।
फिलहाल युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया है।