फिल्मों में एक्टिंग के बहाने युवती संग गैंगरेप

0
28

लखनऊ। फिल्मों में साइड रोड का काम दिलाने के बहाने होटल में ले जाकर तीन लोगोंे ने युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। कानपुर की रहने वाली युवती ने बताया कि पहले सोशल मीडिया पर उसकी दोस्ती विपिन से हुई, फिर उसे फिल्मों में काम दिलाने के बहाने लखनऊ बुलाया गया और नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया। गैंगरेप के बाद आरोपित उसे होटल में छोड़कर फरार हो गए।

Advertisement

कानपुर की रहने वाली 23 वर्षीय युवती की फेसबुक पर विपिन सिंह से दोस्ती हुई थी। युवती ने पुलिस को बताया कि उसे मूवी डायरेक्टर से मुलाकात करा काम दिलवाने के बहाने विपिन अपनी स्कार्पियो से उसे लेकर चिनहट के देवा रोड स्थित आफिस गया, जहां किसी शख्स को डायरेक्टर बताकर मुलाकात कराई। लौटते समय कार में दो अन्य युवकों हिमांशु सिंह और विनाम सिंह को बैठा लिया। आरोप है कि रास्ते में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया। इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया गया। जब होश में आई तो मटियारी चौराहे स्थित होटल में थी।

चिनहट थाना प्रभारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि पीड़िता तथा विपिन की दोस्ती फेसबुक के जरिए हुई थी। युवती ने विपिन से फिल्मों में डांस करने की इच्छा जताई, जिसके बाद 28 अगस्त को युवती कानपुर से लखनऊ आई और विपिन के साथ चिनहट के देवा रोड स्थित रॉयल कंस्ट्रक्शन के आफिस गई थी। वापसी में उनकी गाड़ी का एक्सीडेन्ट हो गया था।

फिलहाल युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दो आरोपितों को हिरासत में लिया गया है।

Previous articleलोहिया संस्थान : समोसे में निकला गुटखा पाऊच
Next articleपीपल वृक्ष में विराजमान श्री गणेश पर्यावरण संरक्षण का देंगे संदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here