लोहिया संस्थान : समोसे में निकला गुटखा पाऊच

0
26

लखनऊ। डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की कैंटीन में सोमवार को समोसे में गुटखे का पाउच निकलने पर तीमारदार आक्रोशित हो गये। कोई सुनवाई न होने पर कैंटीन के बाहर तीमारदारों ने हंगामा मचा दिया। तीमारदारों ने संस्थान के अधिकारियों से समोसे में गुटखे के पाउच की पन्नी निकलने की शिकायत दर्ज करायी है।

Advertisement

लोहिया संस्थान की ओपीडी में प्रतिदिन 3000 से अधिक मरीज आ रहे हैं। यहां पर एक हजार बिस्तरों पर मरीजों की भर्ती की जाती हैं। यहां पर ज्यादातर बिस्तर हमेशा फुल ही रहते हैं। मरीज-तीमारदारों के खान पान की सुविधा के लिए परिसर में कई स्थानों पर कैंटीन संचालित की जा रही है, लेकिन चल रही कैंटीन में साफ-सफाई का कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है। तीमारदार पहले भी कैंटीन की किचन में गंदगी की शिकायत कर चुके है।

… कैं टीन में कर्मचारी पान मसाला खाकर सामान की बिक्री करते रहते हैं। सोमवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें संस्थान के मुख्य गेट के पास की कैंटीन से खरीदे गए समोसे से गुटखे की पन्नी निकली। तीमारदार ने कैंटीन में मौजूद महिला कर्मचारी से शिकायत की, लेकिन कैंटीन कर्मचारी की तरफ से सही जवाब नहीं मिलने पर तीमारदार ने संस्थान के डॉक्टर से फोन पर शिकायत दर्ज करायी। इस पर कैंटीन कर्मचारी उल्टे तीमारदारों पर ही नाराज हो गए। कर्मचारी तीमारदारों से नांेक झोंक करने लगे। काफी देर बाद सुरक्षा गार्डो के हस्तक्षेप के बाद हंगामा शांत हो पाया।

Previous articleडिप्टी सीएम की बड़ी कार्रवाई,26 डाक्टरों के बर्खास्तगी के आदेश
Next articleफिल्मों में एक्टिंग के बहाने युवती संग गैंगरेप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here