पीपल वृक्ष में विराजमान श्री गणेश पर्यावरण संरक्षण का देंगे संदेश

0
44

लखनऊ। श्री श्री गणेशोत्सव में गजानन महाराज पीपल वृक्ष में विराजमान रहेंगे। गणेश प्रतिमा 6 फीट की होगी। इसके अलावा 9 दिन चलने वाले महोत्सव के कई आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह जानकारी पत्रकार वार्ता में महोत्सव आयोजन प्रमुख गणेश शंकर पवार ने दी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि जैसा कि आप सम्मानित पत्रकारगण जानते हैं विगत 15 वर्षों से शिवाजी मार्ग पर होती आ रही है। आप सभी के सहयोग से इस बार भी श्री श्री गणेशोत्सव पूजा निर्धारित समयावधि में मनाया जाना सुनिश्चित हुआ है।
गणेश उत्सव आयोजक प्रमुख गणेश शंकर पवार ने बताया कि इस बार श्री गणेशउत्सव में श्री गणेश जी की प्रतिमा 6 फीट की स्थापित की जाएगी।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 दिवसीय भव्य पूजा समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह निर्धारित दिवस अनुसार रूद्राभिषेक, सिन्दूराभिषेक, दुग्धाभिषेक, दुर्वाभिषेक, फूलाभिषेक एवं विभिन्न प्रकार की पूजा-अर्चना विधि विधान से की जाएगी।

गणेश शंकर पवार ने बताया कि श्री गणेश उत्सव का विशेष आकर्षण प्रथम पूज्य श्री गजानन जी महाराज पीपल के वृक्ष में विराजमान
रहेंगे । इसके अलावा बैंड बाजा डीजे के साथ निकल जाने वाली भव्य विसर्जन यात्रा में विसर्जन के समय वह वृक्ष (चार अन्य वृक्षों के साथ पंचवटी के रूप में) झूलेलाल विसर्जन स्थल पर ही रोपित कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया इसका उद्देश्य लोगों के बीच स्वच्छ, निर्मल पर्यावरण हेतु वृक्षारोपड़ के लिए संकल्प एवं हिन्दू मानबिन्दुओं की रक्षा, सुरक्षा हेतु संकल्पित होने का सन्देश भी श्री श्री गणेशोत्सव पूजा 2024 के माध्यम से जनकल्याणार्थ प्रेषित होगा।

गणेश शंकर पवार ने बताया यह बताया कि भक्तों को प्रसाद के साथ सनातनी विशेष उपहार स्वरूप तुलसी व अन्य औषधीय पौधे के साथ हनुमान चालीसा पुस्तिका का वितरण भी किया जायेगा।

आप सभी सम्मानित पत्रकार गण से अनुरोध है कि वह स्वयं तथा सम्मानित फोटोग्राफर बन्धु श्री श्री गणेशोत्सव पूजा के समस्त समाचार व चित्रों का संकलन कर अपने प्रतिष्ठित समाचार पत्र में स्थान देने की कृपा करें।

Previous articleफिल्मों में एक्टिंग के बहाने युवती संग गैंगरेप
Next articleतीन महीने की बच्ची में डेढ़ किलो का ट्यूमर, हुई सफल सर्जरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here