एक दिन में इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों के शतक, सभी रिकार्ड टूटे

0
414

 

Advertisement

 

 

न्यूज।  इंग्लैंड ने ौक क्रॉली (122), बेन डकेट (107), ओली पोप (108) और हैरी ब्राूक (101 नाबाद) के शतकों की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को चार विकेट के नुकसान पर 506 रन बना लिये।

 

 

 

 

 

इंग्लैंड के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में जो रूट (23) एकमाा ऐसे खिलाड़ी थे जो शतक नहीं जड़ सके।
पिंडी क्रिकेट स्टेडियम की सपाट पिच पर पाकिस्तान के गेंदबाज इंग्लैंड के लिये कोई समस्या नहीं खड़ी कर सके। क्रॉली और डकेट की सलामी जोड़ी ने छह से ज्यादा की रनगति से 35.4 ओवर में 233 रन की साझेदारी की। क्रॉली नेे 111 गेंदों पर 21 चौकों के साथ 122 रन बनाये जबकि डकेट ने 110 गेंदों पर 15 चौकों की मदद से 107 रन की पारी खेली।

 

 

पाकिस्तान ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को दो रन के अंतराल में आउट करने के बाद रूट को भी छोटे स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इससे पहले की बाबर आाम के गेंदबाज मैच पर शिकंजा कस पाते, पोप-ब्राूक की जोड़ी ने ‘बैाबॉल” की आक्रामक रणनीति के अनुसार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दी। ब्राूक ने 68वें ओवर में सऊद शकील को छह चौके जड़कर 24 रन जोड़े। पोप 104 गेंदों पर 14 चौकों के साथ 108 रन बनाकर पवेलियन लौट गये, जिसके बाद क्रीज पर आये कप्तान बेन स्टोक्स ने मोहम्मद अली के एक ओवर में 18 रन जोड़े।
दिन का खेल खत्म होने तक स्टोक्स 34 रन बनाकर जबकि ब्राूक 101 रन बनाकर विकेट पर मौजूद हैं।

Previous articleKgmu: इन वरिष्ठों ने जूनियर साथी को जमकर पीटा, जांच शुरू
Next articleKgmu : HRF दवा जांच में 5और दोषी आउटसोर्सिंग कर्मी दोषी बाहर, रिपोर्ट दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here