आउटसोर्सिंग कर्मियों के शैक्षिक दस्तावेजों की होगी जांच

0
46

उपमुख्यमंत्री से शिकायत के बाद हरकत में आए अधिकारी

Advertisement

लखनऊ। सरकारी चिकित्सा संस्थानों में आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मचारियों की डिग्री व शैक्षिक योग्यता फर्जी होने का आरोप लगा है। उपमुख्यमंत्री से शिकायत के बाद कई संस्थानों ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की डिग्री व शैक्षिक योग्यता का सत्यापन कराना का निर्णय लिया है।

बीते दिनों आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की डिग्री व शैक्षिक योग्यता में गड़बड़ी होने की डिप्टी सीएम से शिकायत की थी। शिकायत के बाद केजीएमयू, पीजीआई, लोहिया संस्थान में हड़कम्प मच गया। ज्यादातर चिकित्सा संस्थानों ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापित कराने का निर्णय लिया है।

लोहिया संस्थान में एचआर विभाग के अधिकारियों ने सेवा प्रदाता एजेंसी को सभी टेक्नीशियन ग्रुप के कर्मचारियों के शैक्षिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों का सत्यापित कराने के निर्देश दिए हैं। इससे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी है। संस्थान के अधिकारियों ने दो सप्ताह के भीतर दस्तावेज के जांच पूरी करने के निर्देश हैं।

Previous articleलोहिया संस्थान:वह सो रही थी…और लैब में ताला लग गया
Next articleऑनलाइन OPD पंजीकरण में यूपी नंबर वनः डिप्टी सीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here