क्षय उन्मूलन में विशेष योगदान के लिए डॉट्स सेन्टर, KGMU सम्मानित

0
328

 

Advertisement

 

 

 

 

 

 

सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ड्रग रेजिस्टेन्स टीबी केयर के प्रभारी डा. सूर्यकान्त ने दी बधाई, केजीएमयू कुलपति ने भी जताई खुशी

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

लखनऊ । विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में वृहस्पतिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ के सभागार में विचार गोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अपर निदेशक/राज्य क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम अधिकारी डा. शैलेन्द्र भटनागर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डा. ए के सिंघल सहित कई विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि तथा टीबी चैम्पियन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर टीबी की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संगठनों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ स्थित टीबी यूनिट के कर्मचारियों डा. अंशिका चिकित्सा अधिकारी, उदय शंकर मिश्र, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक, विजय कुमार मौर्य, वरिष्ठ टीबी प्रयोगशाला पर्यवेक्षक, मलय द्विवेदी लैब टेक्नीशियन, बृजेन्द्र सिंह, ममता जोशी टीबी हेल्थ विजिटर, विवेक सिंह सांख्यिकीय सहायक को क्षय रोग उन्मूलन में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। संदीप कुमार मौर्य लैब टेक्नीशियन को बेहतर माइक्रोस्कोपी कार्य हेतु विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

उन्लेखनीय हे कि केजीएमयू स्थित ड्रग रेसिस्टेन्ट टीबी को भारत सरकार द्वारा सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ड्रग रेजिस्टेन्स टीबी केयर के रूप में चयनित किया गया है। विभागाध्यक्ष डा. सूर्यकान्त ने टीबी यूनिट को सम्मानित किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया तथा कर्मचारियों को बधाई दी एवं मिठाई खिलाई। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने भी इस उपलब्धि पर ख़ुशी जताई है। विभागाध्यक्ष द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सभी सम्मानित कर्मचारियों सहित डा. अजय कुमार वर्मा, डा. दर्शन कुमार बजाज, डा. ज्योति बाजपेई, डा. अंकित कुमार उपस्थित रहे।

Previous articleबांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत
Next articleसावधान, गुटखा खाने से सर्जरी में आ सकती है यह बड़ी दिक्कत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here