लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लारी कार्डियोलॉजी में मरीज की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद को स्वंय घटना की जांच के आदेश दिए हैं। चार दिन के भीतर कार्यवाही से अवगत कराने के भी निर्देश दिए हैं।
यह था प्रकरण
दुबग्गा के छंदोईया निवासी सैफ के मुताबिक ने पिता अबरार अहमद (55) का इलाज लारी में 2018 से चल रहा था। रविवार रात लगभग 12:30 बजे उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ था। वे खुद ही मोटरसाइकिल से छोटे भाई को लेकर लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग पहुंचे थे।
यहां सीने में तेज हो रहे दर्द को कम करने के लिए डॉक्टर के कहने पर तीन से चार इंजेक्शन लगाए गए थे। आरोप हैं कि इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद मरीज के नाक और मुंह से खून निकलने लगा था।
इसके बाद खुद ही पिता ने डॉक्टर से हाथ जोड़कर अपनी जान बचाए जाने की गुहार लगाई थी। डॉक्टरों ने वेंटिलेटर की जरूरत बताते हुए मरीज को पीजीआई व लोहिया संस्थान ले जाने की सलाह दी थी। इसी दौरान मरीज की मौत हो गई थी। नाराज परिवारीजनों ने हंगामा किया था।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वेंटिलेटर के अभाव में मरीज की मौत के मामले को गंभीरता से लिया। एक्स पर घटना की जांच संबंधी जानकारी साझा की। डिप्टी सीएम ने कहा कि घटना दर्दनाक है। कुलपति स्वंय मामले की जांच करें। दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करें। कार्यवाही की रिपोर्ट चार दिन में उपलब्ध कराएं।