डिप्टी सीएम ने फरियाद करनें पर भी इलाज न मिलने पर मौत की जांच के दिये आदेश

0
138

लखनऊ । किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लारी कार्डियोलॉजी में मरीज की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद को स्वंय घटना की जांच के आदेश दिए हैं। चार दिन के भीतर कार्यवाही से अवगत कराने के भी निर्देश दिए हैं।
यह था प्रकरण
दुबग्गा के छंदोईया निवासी सैफ के मुताबिक ने पिता अबरार अहमद (55) का इलाज लारी में 2018 से चल रहा था। रविवार रात लगभग 12:30 बजे उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ था। वे खुद ही मोटरसाइकिल से छोटे भाई को लेकर लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग पहुंचे थे।

Advertisement

यहां सीने में तेज हो रहे दर्द को कम करने के लिए डॉक्टर के कहने पर तीन से चार इंजेक्शन लगाए गए थे। आरोप हैं कि इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद मरीज के नाक और मुंह से खून निकलने लगा था।

इसके बाद खुद ही पिता ने डॉक्टर से हाथ जोड़कर अपनी जान बचाए जाने की गुहार लगाई थी। डॉक्टरों ने वेंटिलेटर की जरूरत बताते हुए मरीज को पीजीआई व लोहिया संस्थान ले जाने की सलाह दी थी। इसी दौरान मरीज की मौत हो गई थी। नाराज परिवारीजनों ने हंगामा किया था।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वेंटिलेटर के अभाव में मरीज की मौत के मामले को गंभीरता से लिया। एक्स पर घटना की जांच संबंधी जानकारी साझा की। डिप्टी सीएम ने कहा कि घटना दर्दनाक है। कुलपति स्वंय मामले की जांच करें। दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करें। कार्यवाही की रिपोर्ट चार दिन में उपलब्ध कराएं।

Previous articleसर्जरी के नाम पर रिश्वत लेने वाला डॉक्टर निलंबित
Next articleझांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में हटायें गये प्रधानाचार्य , तीन निलंबित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here