Today… लखनऊ सुपर जाइंट्स से मैच जीतना चाहेगी चेन्नई सुपर किंग्स

0
394

 

Advertisement

 

 

 

न्यूज। फर्स्ट मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अपने गढ चेपॉक स्टेडियम पर सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ मैच खेलेगी। इसके साथ ही वह इस सत्र में जीत की शुरुआत करना चाहेगी।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चार बार की चैम्पियन टीम अपने स्टेडियम में चार साल बाद लौटी है । दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्साह है आैर पूरा स्टेडियम कल चेन्नई के पीले रंग में रंगा रहेगा ।
रूतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी के बावजूद चेन्नई को पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने हराया । चेन्नई के प्रशंसकों को बाकी बल्लेबाजों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो पहले मैच में नाकाम रहे थे ।
आईपीएल नीलामी में 16 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदे गए इंग्लैंड के सुपरस्टार बेन स्टोक्स पहले घरेलू मैच में अपनी उपयोगिता साबित करने को बेताब होंगे । बीच के ओवरों में धीमी रनगति के अलावा गेंदबाजों का फॉर्म भी धोनी की चिंता का सबब है ।
चेन्नई के लिये राहत की बात यह है कि मैच एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर हो रहा है जहां स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है । भारत आैर आस्ट्रेलिया के बीच दस दिन पहले यहां खेले गए तीसरे वनडे में ऐसा ही देखा गया था ।
रविंद्र जडेजा आैर मिशेल सेंटनेर पहले मैच में प्रभावी नहीं रहे लेकिन यहां लय में लौटने की कोशिश में होंगे ।
चेन्नई एक अतिरिक्त स्पिनर को भी उतार सकती है । श्रीलंका के महीश तीक्षणा पहले तीन मैचों के लिये उपलब्ध नहीं है तो देखना होगा कि किसे मौका दिया जाता है ।
दूसरी ओर केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स पर भारी अंतर से जीत दर्ज की । काइल मायर्स ने तूफानी बल्लेबाजी की तो मार्क वुड ने पांच विकेट चटकाये । बल्लेबाजी में मायर्स के अलावा कप्तान राहुल, निकोलस पूरन आैर मार्कस स्टोइनिस पर भी नजरें होंगी । वहीं गेंदबाजी में वुड के साथ रवि बिश्नोई आैर के गौतम की भूमिका अहम रहेगी ।
टीमें :
चेन्नई सुपरकिंग्स:
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडु, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगाला, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अहय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथिसा पथिराना, महीश तीक्षणा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे।

लखनऊ सुपर जायंटस:
लोकेश राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन , नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड , स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।

Previous articleबदलते मौसम से बढ़ी एलर्जी व संक्रमण की बीमारियां
Next articleकुछ देर झपकी लेने के यह फ़ायदे भी है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here