मनकामेश्वर मंदिर में बाजार के प्रसाद पर रोक, घर का प्रसाद, सूखे मेवा ही चढ़ेगा

0
62

Advertisement

लखनऊ। राजधानी के डालीगंज स्थित प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में बाजार से खरीदा गया , किसी भी प्रकार के प्रसाद प्रतिबंध लगा दिया गया है।
तिरुपति लड्डू विवाद के बाद महंत दिव्यगिरि ने बाहर से लाया गया , किसी भी प्रकार का प्रसाद मंदिर में चढ़ाने पर रोक लगा दिया है।

महंत देव्यागिरि ने सार्वजनिक पत्र जारी कर कहा है कि भक्त अपने घरों से बनाया प्रसाद या सूखे मेवे ही गर्भ गृह में चढ़ाने के लिए पुजारी को दिया जाएगा। यह व्यवस्था सोमवार सुबह से लागू होगी।

महंत देव्यागिरी ने पत्र जारी कर बाहरी प्रसाद बैन कर दिया है।
महंत देव्यागिरि ने कहा कि यह फैसला आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में हुए लड्डू कांड के बाद यह निर्णय लिया गया।
महंत देव्यागिरि ने कहा कि यह निर्णय आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में हुए लड्डू कांड के बाद लिया गया है, जहां लड्डू बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री में गड़बड़ी पाई गई थी। तिरुपति मंदिर के लड्डू को GI टैग भी प्राप्त है और यह विश्वभर में प्रसिद्ध है। उ्होंने कहा कि यह बदलाव मंदिर में प्रसाद की गुणवत्ता और शुद्धता को बनाए रखने में सहायता प्रदान करेगा।

Previous articleछोटे बच्चों को सीटी स्कैन टेस्ट से बचायें
Next articleइससे ज्यादा नमक ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज, स्ट्रोक समेत दूसरी बीमारियां होने का खतरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here