फिल्म ‘झड़प’ में अहम किरदार अदा करेंगी अभिनेत्री सुचित्रा सिंह

0
921

बागपत में एसएमपी म्यूजिक के बैनर तले एक नई फिल्म झड़प की शूटिंग चल रही है। जिसके डायरेक्टर व प्रोड्यूसर दीपक कुमार हैं। फिल्म में मशहूर अभिनेत्री सुचित्रा सिंह शूटिंग के लिए बागपत पहुंची। फिल्म में वो अहम किरदार अदा कर रहीं हैं।

Advertisement

सोनोटेक कंपनी के लिए बन रही इस फिल्म की शूटिंग पिछले चार-पांच दिनों से बागपत के एक गांव में चल रही है। फिल्म झड़प के डायरेक्टर दीपक ने बताया कि ये पारिवारिक फिल्म है। जिसे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। फिल्म में शूटिंग के लिए पहुंची अदाकारा सुचित्रा ने बताया कि वह इस फिल्म में हीरो की मां की भूमिका अदा कर रहीं हैं। पूरी तरह मनोरंजन से भरपूर  फिल्म झड़प दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। बताया कि हाल ही में उनकी दो फिल्में घर चलो ना पापा और राम प्रसाद बिस्मिल आर्यखंड टीवी ओटीटी एप जैसे बड़े प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है।

जिसे अब तक करोड़ों दर्शक पसंद कर चुके हैं। इससे पहले हरियाणा के मशहूर अभिनेता उत्तर कुमार की कई फिल्मों में सुचित्रा सिंह अभिनय का दम दिखा चुकी हैं। फिल्म में अभिनय कर रहे हरियाणा के मशहूर एक्टर लीलू प्रधान ने बताया कि सुचित्रा जी के साथ काम करने की उनकी दिली तमन्ना थी। उनके साथ किरदार अदा करते समय काफी कुछ नया सीखने को मिला। फिल्म के हीरो दीपक कुमार हीरोइन दीपा पाठक है। इरशाद रजा, सोनू कुमारी, सुरेश कुमार, अर्जुन फाइटर, मोहन, सावन, टाइगर व आदित्य ने अहम किरदार निभाया है। फिल्म के मेकअप मैन रिंकू रंगीला हैं।

Previous articleअमेरिकन हार्ट एसोसिएशन ने केजीएमयू में शुरू किया यह ट्रेनिंग
Next articleकर्मचारियों के हित में आंदोलन जारी है और मांग पूरी होने तक जारी रहेगा: अखिलेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here