अब चलती ट्रेन में मालिश करा सकेंगे यात्री

0
1156

न्यूज। इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है जब आपको चलती ट्रेन में आराम से मालिश (मसाज) का आनंद लेकर रिलैक्श हो सकते हैं। भारतीय रेल यात्रियों को जल्द ही यह सेवा देने की तैयारी कर ली है। रेलवे बोर्ड के मीडिया एवं संचार के अधिकारियों ने अभी पश्चिम रेलवे क्षेत्र के रतलाम मंडल ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। अधिकारी के अनुसार रेलवे इंदौर से चलने वाली 39 रेलगाड़ियों में यह सेवा उपलब्ध कराएगा। इसमें देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस (14317), नयी दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12416) आैर इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (19325) शामिल है। यह रेलवे के इतिहास में पहली बार होगा कि यात्रियों के आराम को ध्यान में रखते हुए उन्हें चलती रेलगाड़ी में मालिश सेवा दी जाएगी। इससे न केवल रेलवे की अतिरिक्त आय होगी, बल्कि यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा।””

Advertisement

अगर देखा जाए तो इससे रेलवे को सालाना 20 लाख रुपये की आय होने की उम्मीद है आैर सेवा प्रदान करने वाले 20,000 अतिरिक्त यात्रियों के चलते अतिरिक्त टिकट बिक्री बढने से साल भर में 90 लाख रुपये की आय बढने का अनुमान है। बताते है कि इस सेवा को 15 से 20 दिनों में शुरू कर दिया जाएगा। यह सेवा सुबह छह से रात 10 बजे के बीच रहेगी। यात्रियों को सिर आैर पैर की मालिश के लिए प्रत्येक के लिए 100 रुपये देने होंगे। इसके लिए हर रेलगाड़ी में तीन से पांच मालिश वाले यात्रा करेंगे। रेलवे उन्हें पहचान पत्र जारी करेगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleऐसे होती है रोबोटिक सर्जरी
Next articleमूवी ‘भारत’ ने वीकेंड पर 95 करोड़ की कमाई की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here