729 प्रतीक्षारत लैब टेक्नीशियन का नियुक्ति पत्र जारी, संगठन ने सरकार को बधाई दी

0
1480

लखनऊ। यू पी लैब टेक्नीशियन एसो ने बताया कि वर्ष 2016 में 921 लैब टेक्नीशियन के पदों पर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा विज्ञापन निकाला गया था, जिसको आयोग ने 15 जून 19 को अंतिम परिणाम घोषित कर उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दिया था । आयोग द्वारा 198 चयनित अभ्यर्थियों को चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय और 729 चयनित लैब टेक्नीशियन को महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को दिया था । महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा में 192 चयनित लैब टेक्नीशियनों को प्रदेश में अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में नियुक्तियां प्रदान कर दी, लेकिन न्यायालय वाद होने के कारण स्वास्थ्य भवन द्वारा 729 लैब टेक्नीशियन की तैनाती नहीं हो पाई । संगठन के अनुरोध पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश ने वैश्विक महामारी कोबिड 19 की जांच में लैब टेक्नीशियन की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य से 16 अप्रैल को एक पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि उक्त मामले में न्यायालय में प्रभावी पैरवी की जाय, जिससे इन कार्मिकों की नियुक्ति तत्काल हो सके।

Advertisement

उस पत्र पर शासन द्वारा दिनांक 17 अप्रैल 2020 को एक पत्र लिखकर मुख्य स्थाई अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय से प्रभावी पैरवी किए जाने का अनुरोध किया था । उक्त के क्रम में महत्वपूर्ण केश मानते हुए 13 मई को माननीय उच्च न्यायालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रिट संख्या 10 396 / 2019 की सुनवाई हुई जिसमें माननीय न्यायालय ने पाया कि महामारी के इस दौर में लैब टेक्नीशियन की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए वर्तमान समय में इनकी नियुक्ति किया जाना आवश्यक है । माननीय न्यायालय ने न्यायालय के अंतिम आदेशों के अंतर्गत रखते हुए शासन को 729 पदों पर लैब टेक्नीशियन की नियुक्तियां करने को कहा है।

कल महानिदेशालय द्वारा सभी के नियुक्ति पत्र जारी करते हुए तैनाती दे दी गई । यू पी लैब टेक्नीशियन एसो के अध्यक्ष सुरेश रावत, उपाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी, सचिव कमल श्रीवास्तव,प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार, जिला अध्यक्ष जौहरी ने सरकार ,शासन एवं माननीय न्यायालय का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहां है कि वास्तव में यह जनहित में दिया गया आदेश है। इससे 729 लैब टेक्नीशियन के भविष्य पर लगा हुआ ताला खुल गया है । सभी नवनियुक्त लैब टेक्निशियन का स्वागत करते हुए उनसे आशा की कि इस वैश्विक महामारी में पूर्ण मनोयोग से कार्य सम्पादित करेंगे। श्री रावत ने प्रांतीय,मण्डलीय, जनपदीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि इन सभी नवनियुक्त साथियों को वे स्वयं प्रयास कर इनकी जोइनिग में पूर्ण सहयोग प्रदान करे ।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleतुलसी अदरक लहसुन हल्दी से बढ़ाएं कोविड-19 से लड़ने की शक्ति – सुनील यादव
Next articleक्वीन मेरी अस्पताल से बच्चा चोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here