ट्रांसपोर्ट नगर हादसा : मृतक संख्या बढकर आठ हुई, 28 घायल

0
38

लखनऊ। ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम करीब पांच बजे तीन मंजिला इमारत ढहने की घटना में तीन आैर लोगों की मौत की पुष्टि के बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढकर आठ हो गई है। हादसे में 28 लोग घायल भी हुए हैं।

Advertisement

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अंबेडकर नगर के दौरे से लौटने के बाद हादसे में घायलों की कुशलक्षेम पूछने के लिए यहां लोकबंधु राजनारायण अस्पताल पहुंचे आैर उनके उपचार की समुचित जानकारी हासिल की।
घायलों से मुलाकात के बाद योगी ने सोशल मीडिया के अपने आधिकारिक ”एक्?स” खाते पर एक पोस्ट में कहा, ”कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है। इस कठिन समय में उत्?तर प्रदेश सरकार पीड़ितों आैर उनके परिजनों के साथ पूरी तत्परता तथा संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इस घटना में हुई मौतों पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ‘एक्स” पर मोदी के हवाले से कहा, “उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक इमारत दुर्घटना के कारण लोगों की मौत दुखद है। अपने प्रियजनों को खोने वालों के लिए प्रार्थना करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

संयुक्त पुलिस आयुक्त अमित वर्मा ने कहा कि अब किसी के मलबे में फंसे होने की संभावना कम है।
ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में शनिवार को तीन मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें 28 लोग घायल हो गए। घटनास्थल से पांच शव बरामद किए गए थे।

प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने रविवार को बताया कि बचाव अभियान के दौरान राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने तीन आैर लोगों-राज किशोर (27), रुद्र यादव (24) आैर जगरूप सिंह (35) के शव बरामद किए। इसके साथ ही इस हादसे में मरने वालों की तादाद बढकर आठ हो गई।

Previous articleसरोजनीनगर हादसे में घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम , जाना कुशलक्षेम
Next articleसमाजसेवी निमिषा सहित 17 को शक्ति सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here