ट्रासंपोर्ट नगर में तीन मंजिला बिल्डिंग ढही: 6 मरे , 30 घायल

0
67

लखनऊ। लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम करीब पांच बजे तीन मंजिला एक इमारत ढह गई जिसके मलबे में दबकर छह व्यक्तियों की मौत हो गई। इस हादसे में 30 अन्य घायल हुए हैं, जबकि कई लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका है।

Advertisement

30 घायलों को राजधानी के लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Kgmu के ट्रामा सेंटर में अति गंभीर घायलों को भेजा गया है, इलाज के दौरान यहां एक मरीज की मौत गयी। राहत कार्य अब भी जारी है।
अधिकारियों ने कहा कि तीन मृतकों की पहचान पंकज तिवारी (40), धीरज गुप्ता (48) आैर अरुण सोनकर (28) के रूप में हुई है। दो मृतकों की पहचान अभी की जानी है।
अधिकारियों ने कहा कि यह घटना शाम करीब पांच बजे घटी। इस भवन का उपयोग गोदाम के तौर पर किया जा रहा था।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस तीन मंजिला इमारत में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। इस भवन का निर्माण करीब चार वर्ष पहले किया गया था। इस भवन के भूतल में एक मोटर वर्कशाप आैर एक गोदाम था आैर प्रथम तल पर एक मेडिकल गोदाम, जबकि दूसरे तल पर एक कटलरी गोदाम था।
वरिष्ठ पुलिस आैर प्रशासनिक अधिकारी भी बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने कहा कि यह घटना सरोजनी नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में शाम करीब पांच बजे घटी। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) आैर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के बचाव दल को राहत कार्य में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ आैर एसडीआरएफ की टीम मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रही हैं।
रक्षा मंत्री आैर लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने इस घटना के बारे में जिला मजिस्ट्रेट से बात की आैर राहत कार्यों एवं घायलों के इलाज से जुड़ी जानकारी ली।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है आैर वह बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

Previous articleKGMU : सुव्यवस्थित डिजिटलीकरण में हेल्प करेगा Samarth Portal
Next articleKgmu का एक डाक्टर निलंबित, यह है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here