प्रदेश का उच्चस्तरीय अस्पताल बनेगा डफरिन

0
783

लखनऊ। वीरागंना अवती बाई अस्पताल यानी डफरिन को प्रदेश का उच्चस्तरीय महिला बनाने की कवायद तेज हो गयी है , पिछली कोशिशों को साथ में लेते हुए मरीजों को इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी है। यह बात आज डफरिन अस्पताल की नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा सविता ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही।

Advertisement

अस्पताल का प्रदेश में एक मुकाम है –

उन्होंने कहा अस्पताल का प्रदेश में एक मुकाम है और यहां पर इलाज कराने राजधानी ही नही आस पास क्षेत्रों से महिलाएं आती है। यहां पर सिर्फ जटिल प्रसव ही महिलाओं की अन्य बीमारियों का इलाज व सर्जरी होती है। गुणवत्ता पूर्ण सुधार व इलाज के लिए प्रदेश सरकार की नीतियों का पालन किया जा रहा है। साथ ही निजी संस्थाओं से भी मदद ली जा रही है।

उन्होंने बताया कि शिशुओं के लिए गहन चिकित्सा कक्ष के अलावा कगारु केयर यूनिट पर भी विशेष ध्यान है। यहां पर आयुष डाक्टरों की भी तैनाती की गयी है। डा. सविता ने कहा मरीज के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नही बर्दाश्त की जाएगी।

Previous articleउत्तर भारत का पहला पीडियाट्रिक आर्थोपेडिक विभाग शुरु
Next articleसाइलेंट किलर हाइपरटेंशन से रहें सावधान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here