तबादला नीति के विरोध में बाबुओं का धरना

2
589

लखनऊ । स्थानान्तरण नीति के विपरीत तबादले करने तथा पदोन्नति संहित विभिन्न मांगों को लेकर यूपी मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रयल एसोसिएशन की एक इकाई ने शुक्रवार को ठाकुरगंज स्थित टीबी अस्पताल पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता कर रहे अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्नानांतरण नीति के विपरीत विकलांग, गंभीर रोगी, जनपदीय अध्यक्ष व मंत्री के स्थानांतरण रदद किये जाएं। उन्होंने कहा कि लगातार आश्वासन के बाद भी अभी कोई जिम्मेदार अधिकारी तबादलों को निरस्त भी नहीं कर रहे है आैर न ही इस सम्बध में वार्ता कर रहे है।

Advertisement

इसके अलावा बेंहतर कार्य करने के लिए प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक-एक कनिष्ठ सहायक का पद सृजित किया जाए। हर बार आश्वासन ही दिया जाता है। धरने पर एसोसिएशन की मंत्री रजनी शुक्ला ने कहा कि आशुलिपिक व स्टोर कीपर की पृथक से वरिष्ठता सूची निर्गत करके उनकी अविलम्ब प्रोन्नति की जाए। उन्होंने कि आरके दास, संजय आनंद, सुरेश गौतम, विवेक मिश्रा, अजय दिवाकर, एसपी सिन्हा आैर संरक्षक पीसी वर्मा मौजूद थे। यूपी मेडिकल एण्ड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रयल एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि लगातार मांगो पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके कारण अब आदोलन उग्र किया जाएगा।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleयहां ओएसडी सब पर हावी
Next articleमांगे पूरी नही हुई तो केजीएमयू कर्मचारी करेंगे आंदोलन

2 COMMENTS

  1. I am journalist 4tv news and I see medical scam and news Please send all news related to medical scam my contact no 9452162124 and u give me cell no

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here