सार्वजनिक स्थान पर मास्क नही, 500 तक जुर्माना

0
571

लखनऊ । कोरोना या कोविड -19 के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश महामारी कोविड-19 नियमावली में दूसरा संसोधन कर कुछ आैर सख्त प्रावधान निर्धारित कर दिये गये हैं। प्रदेश में अब सार्वजनिक स्थान पर मास्क न लगाने पर 100 से लेकर 500 रुपये तक का जुर्माना भी लिया जा सकता है। इसके साथ ही एक आैर नियम में संशोधन करके दुपहिया वाहन पर पिछली सीट पर यात्रा करने पर भी जुर्माना के साथ ही लाइसेंस भी निरस्त हो सकता है।

Advertisement

प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद की ओर से जारी की गयी अधिसूचना के मुताबिक किसी भी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अथवा घर के बाहर मास्क, गमछा, रुमाल दुपट्टा न पहनने पर या थूकने पर उसे जुर्माना से दण्डित किया जा सकेगा। पहली व दूसरी बार में जुर्माना 100-100 रुपये रहेगा, लेकिन तीसरी बार में जुर्माना 500 रुपये देना होगा आैर बार-बार ऐसा करने पर 500 रुपये देना होगा।

इसके साथ ही लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर भी जुर्माना लगेगा, यह पहली बार न्यूनतम 100 से 500 रुपये, दूसरी बार 500 से एक हजार रुपये, इसके बाद हर उल्लंघन पर 1000 रुपये जुर्माना देना होगा। इसके साथ ही नियम पांच में दुपहिया वाहन पर एक ही व्यक्ति सफर कर सकेगा। पिछली सीट पर यात्रा करने पर पहली बार में 250 रुपये, दूसरी बार में 500 रुपये, तीसरी बार में 1000 रुपये जुर्माना लगेगा। तीन बार के बाद भी वाहन चलाने के नियमों का पालन न किया तो वाहन चलाने का लाइसेंस निरस्त या निलम्बित हो सकता है।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleइंफ्लेमेट्री सिंड्रोम हो सकता है बच्चों में कोरोना लक्षण
Next articleक्वीन मेरी में महिला मिली कोरोना संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here