निगरानी समिति की बैठक का हुआ आयोजन

मंडलायुक्त और मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक ली

0
587

लखनऊ। काकोरी के ग्राम पंचायत-थावर एवं जगतापुर में मंगलवार को मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम एवं मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल के द्वारा भ्रमण किया गया| इस दौरान उन्होंने प्रवासी कामगारों की निगरानी के लिए बनी निगरानी समिति की बैठक भी ली| बैठक में मुकेश मेश्राम द्वारा आशाओं से निगरानी समिति के कार्य एवं दायित्वों के बारे मे चर्चा की गई तथा उनसे होम फ्लायर से सम्बन्धित जानकारी ली गई | मंडलायुक्त ने आशाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की |

Advertisement

इस अवसर पर मुकेश मेश्राम ने कहा – कोरोना से जागरूकता ही इससे बचाव है | आशाओं को ऐसे परिवारों की नियमित रूप से निगरानी करनी है जिनके यहाँ लोग बाहर से आये हैं | ऐसे लोगों को 21 दिन का होम क्वेरेंटाइन अवश्य करना है | ऐसे घरों के बाहर फ्लायर अवश्य लगायें | आशा यह सुनिश्चित करें कि गाँव में लोग अपने मुंह को मास्क या गमछे से अवश्य ढंकें, बेवजह घर से बाहर न निकलें, हाथों को बार-बार साबुन व पानी से धोते रहें, नाक व मुंह को न छुएं , सार्वजनिक स्थानों पर 2 गज की दूरी बना कर रखें | मंडलायुक्त ने कहा लोगों को जागरूक करें कि यही छोटे-छोटे उपाय करके कोरोना को मात दी जा सकती है । साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी किये जा रहे हैं उनके बारे में समुदाय को जागरुक करना आशा की जिम्मेदारी है |

मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल ने कहा – बाहर से आये कामगारों को राशन किट मुहैया कराई जा रही है | ग्राम प्रधान यह सुनिश्चित करें कि जिन श्रमिकों की क्वेरेंटाइन की अवधि पूरी हो गयी है , उन्हें उनकी दक्षता के अनुसार रोजगार मुहैया करायें | इस अवसर पर काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डॉ. यू.एस.लाल, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर प्रद्युम्न जगतापुर के ग्राम प्रधान राम सिंह, थावर के ग्राम प्रधान राजेन्द्र कुमार, आशा कार्यकर्तायें , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, तथा निगरानी समिति के सभी सदस्य मौजूद थे |

Previous articleसिल्वर जुबली हॉस्पिटल में निकली गर्भवती कोरोना संक्रमित
Next articleमहामंत्री अतुल मिश्रा के जन्मदिन पर विभिन्न संगठनों ने दी बधाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here