…. अगले बरस तू जल्दी आ, गणपति बप्पा मोरया

0
833

लखनऊ। शिवाजी मार्ग स्थित ऑस्कर योग सांई कृपा सेवा संस्थान के तत्वाधान में चल रहे श्री श्री गणेश उत्सव पूजा महोत्सव में बुधवार को मूर्ति विसर्जन धूमधाम से किया गया ।

Advertisement

महोत्सव के आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया कि विसर्जन जुलूस शिवाजी मार्ग से शुरू होकर विसर्जन स्थल तक ढोल नगाड़े डीजे बैंड की धुन पर लोग गणपति बप्पा मोरया …की जयकारें लगाने के साथ ही थिरकते हुए चले । बीच बीच में जयकारें के साथ अबीर गुलाल उड़ाते लगाते हुए चल रहे थे। सभी एक जुट होकर गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ ….

महोत्सव के आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया कि महोत्सव में लोगो के बीच खास आकर्षण ़बरगद के पेड़ में जो विराजमान गणेश जी की प्रतिमा रही। पेड़ में चार अन्य वृक्ष बरगद ,अशोक,बेल, पीपल की पंचवटी बनाई गई है। जिसको विसर्जन के साथ स्थापित किया गया। भक्तों में प्रमुख रुप से श्वेता, सुमन, दिव्या, नमिता,राहुल, शशि,जय जय राम, सुषमा आदि थे।

Previous articleKgmu: कयासों पर विराम,CMS बने डा.बी के ओझा
Next articleकैंसर में इस वर्ष समयपूर्व मृत्यु के 53 लाख में करीब 70 प्रतिशत को रोक सकते थे : अध्ययन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here