मरीजों को एडिमट न करने पर हंगामा

0
708

लखनऊ । राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय में शनिवार को एक मरीज को एडमिट करने पर परिजनों ने हंगामा किया। उनकी बात डाक्टर ने नहीं मानी तो अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के पास शिकायत करने पहुंचे, लेकिन वह अवकाश पर थे। आखिरकार, दवा लेकर मरीज को लेकर चले गये।

Advertisement

एवररेडी रोड स्थित अम्बेडकर नगर कालोनी निवासी मोह्मद आमिर का उपचार कई दिनों से अस्पताल से चल रहा था। हालत में सुधार न होने पर शनिवार को दोपहर मरीज का इमरजेंसी में दिखाया गया, जहां इमरजेंसी मेडिकल आफीसर ने मरीज जांच करने के बाद कुछ दवाएं दी आैर घर पर आराम करने की सलाह दी। हालांकि, परिजनों का कहना था मरीज को एडमिट करके उपचार किया जाए। जब उनकी बात नहीं मानी गयी तो अस्पातल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आरके चौधरी के अवकाश पर होने की जानकारी मिली। इस संबंध में प्रशासनिक कार्यवाहक डा. एके आर्य ने बताया कि मरीज को एडमिट करने की जरूरत नहीं थी। दवा दी गयी है, यदि मरीज की हालत में सुधार नहीं हुआ तो एडमिट किया जाएगा।

 

Previous articleमोगली गर्ल का नाम अब एहसास हो गया. यहां होगा इलाज
Next articleबौद्धिक विकास के लिए काउंसलिंग शिविर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here