लखनऊ । डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में लगभग 400 सफाई कर्मचारियों को दशहरा में वेतन भुगतान नहीं दिया गया। इससे सभी कर्मचारियों का मेला एवं त्यौहार बेकार हो गया ।
बताते चलें कि संस्थान में प्राइम क्लीनिंग सर्विसेज द्वारा लगभग 400 सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं । इन कर्मचारियों को दशहरा त्योहार को ध्यान में रखते हुए भी वेतन भुगतान कंपनी द्वारा नहीं किया गया शासन की ओर से हर महीने की 7 तारीख को वेतन भुगतान किए जाने का आदेश है ।
कर्मचारियों का आरोप है कि प्राइम क्लीनिंग सर्विसेज द्वारा मनमानी करते हुए समय से वेतन नहीं दिया गया सफाई कर्मचारी तथा उनके परिवार का त्योहार बेकार रहा । यह सभी कर्मचारी पिछले कई वर्षों से वेतन बढ़ोतरी की मांग भी करते चले आ रहे हैं। मगर कंपनी द्वारा वेतन बढ़ोतरी भी नहीं किया गया। कर्मचारियों का कहना है कि शासन की ओर से वर्तमान समय में अकुशल कर्मचारियों को लगभग 10700 रुपए वेतन निर्धारण किया गया है। वहीं कंपनी द्वारा अभी भी 10500 प्रतिमाह वेतन पर कार्य कराया जा रहा है ।
संस्थान प्रशासन ने भी कोई संज्ञान नहीं लिया तथा कंपनी की मनमानी से सभी कर्मचारियों का त्योहार बेकार रहा।