बी जे मेडिकल कालेज पर विमान हादसे से एक डाक्टर चार मेडिकोज की मौत पर करेंगे शोक सभा
लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. के के सिंह ने अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे पर कहा है कि केजीएमयू के सभी टीचर्स बहुत दुखी और सदमे में हैं।
डा. सिंह ने कहा कि हम उन सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवायी है।
ईश्वर दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान करे और प्रभावित लोगों को इस दुख की घड़ी में शक्ति, सांत्वना और उपचार प्रदान करे। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं आज शोक मना रहे हर परिवार के साथ हैं।
उधर केजीएमयू के रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के बी जे मेडिकल कालेज के ऊपर क्रेश होने से चार अंडर ग्रेजुएट मेडिकोज एक पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकोज की दुखद मौत हो गयी। इसके अलावा पचास अन्य मेडिकोज गंभीर रूप से घायल हुए है।
एसोसिएशन शोक सभा का आयोजन कल ब्रााउन हाल में आयोजित कर रही है। जिसमें केजीएमयू कुलपति, टीचर्स एसोसिएशन भी उपस्थित रहेंगे।