लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को 24 घंटे मुफ्त दवाएं और सर्जिकल सामान तत्काल मिल सकेगा। मरीजों को दिक्कतों से बचाने के लिए मंगलवार को ट्रॉमा सेंटर में हॉस्पिटल रिवॉल्विंग फंड का काउंटर शुरू किया गया गया। इसके साथ ही ओपीडी में भी सस्ती दवा का काउंटर शुरू किया गया है।
मंगलवार को भगवान धन्वंतरि व धनतेरस पर्व पर Kgmu कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने ट्रॉमा सेंटर व ओपीडी के एचआरएफ दवा काउंटर का शुभारंभ किया।
डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर में आने वाले मरीजों को 24 घंटे मुफ्त दवाएं व सर्जिकल सामान मिल सकेगा । इसके लिए डॉक्टर की परामर्श पर नर्स आवश्यक दवा की जरूरत संबंधी पर्चा बनाएंगी। इसी आधार पर मरीज के नाम से दवाएं जारी होगी। अभी तक मरीजों को दवा व सर्जिकल सामान बाहर से खरीदना पड़ता था। इससे आर्थिक रूप से तीमारदारों हो रही थी। दवा व सर्जिकल सामान के लिए लम्बी वेटिंग करना पड़ता था। पैसे के अभाव में मरीज व उनके तीमारदारों की मुश्किलें और बढ़ जाती थीं। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि ओपीडी में HRf का काउंटर खोला गया है। इसमें मरीजों बाहर से सस्ती दर दवाएं मिलेंगी। यहां पर बाजार से करीब 50 से 70 प्रतिशत कम दत पर दवाएं मिलेंगी।
कुलपति ने बताया कि लोकल पर्चेज व केजीएमयू कर्मचारियों, अधिकारियों तथा स्टाफ के लिए निःशुल्क दवा उपलब्ध कराने के लिए आउटलेट का भी शुभारंभ किया गया है। डॉक्टर की सलाह पर कर्मचारी काउंटर पर आकर उपलब्ध दवाएं तुरंत हासिल कर सकेंगे।
प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि HART से दवा की मांग एंव वितरण व्यवस्था एनआईसी द्वारा संचालित ई हॉस्पिटल पोर्टल के द्वारा की जाने की प्रकिया की जा रही है, जिससे कि मरीजों को सीधे ही दवाएं उलपब्ध करायी जा सकेंगी। इस मौके पर सीएमएस डॉ. बीके ओझा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. सुमित रुंगटा, डॉ. बालेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।