काले घेरों से पाएं मिनटों में छुटकारा

0
1095
Photo Source: http://www.treatcurefast.com/

हम अक्सर देखते हैं कि कुछ लड़कियों की आंखों के नीचे काले घेरे दिखाई देते हैं। जिससे चेहरे की सुंदरता फीकी सा लगती है। इसके बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे खाने में आयरन की कमी होना,गुस्सा आना। कुछ घरेलू उपचार से इससे निजात पाई जा सकती है।

Advertisement

उपचार:- 

  1. टमाटर का खाने में इस्तेमाल करने से काले घेरे कम हो जाते हैं।
  2. टमाटर का रस1चम्मच,नींबू का रस आधा चम्मच, हल्दी एक चुटकी,बेसन को मिलाकर पैक तैयार कर लें। इसे आंखों के नीचे 10 मिनट के लिए लगाएं और इसे हल्के हाथों से मसाज करके पानी से धो लें। नियमित प्रयोग से काले घेरे दूर हो जाएंगे।
  3. खीरा आंखों के लिए बहुत अच्छा होता है। इससे आंखों को ठंड़क पहुचती है। खीरे के रस को रूर्ई में भिगो कर आंखों के आसपास लगाएं। इससे कालापल धीरे-धीरे कम होना शुरू हो जाएगा।
  4. बादाम के तेल और शहद को मिक्स करके रात को आंखों की हल्के हाथों से मसाज करें और सुबह पानी के साथ धो लें।
  5. बादाम की 5 गिरीया रात को भिगो कर चबा-चबाकर दूध के साथ 21 दिन खाने से बहुत लाभ मिलता है।
Previous articleकम करना हैं वजन तो खाएं पास्ता
Next articleबालों के रूखेपन से पाएं छुटकारा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here