झांसी मेडिकल कालेज में लगी आग, 10 बच्चों की मौत,37 रेस्क्यू किये गये

0
104

मुख्यमंत्री ने घटना संज्ञान में लिया डिप्टी सीएम मौके पर रवाना

Advertisement

एनआईसीयू में भर्ती थे, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर।

न्यूज । झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। आग और धुआं के बीच फंसे 10 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गई उनके शव निकाले जा चुके हैं।
बताया जाता है कि हादसा रात 10:00 के बाद हुआ है बताया जाता है कि बच्चों के वार्ड में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ और धुआं भरने लगा। इसके बाद अफरा तफरी मच गई और परिजन अपने बच्चों को बचाने के लिए सीखने पुकारते वार्ड की तरफ भागे। कर्मचारियों ने बच्चों को निकालने की कोशिश शुरू कर दी।

बताया जाता है कि धुआं से दम घुटने से और समय पर ना निकल पाने के कारण 10 बच्चों की मौत हो गई । दमकल कर्मियों ने 37 बच्चों को बाहर निकाल दिया गया। मौके पर साथ दमकल की गाड़ियों के अलावा सेवा के जवान भी मदद के लिए पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने घटना की जानकारी लेते हुए डिप्टी सीएम और प्रमुख अधिकारियों को मौके पर जाने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Previous articleलेबर रूम एवं ओटी में मोबाइल-कैमरा पर प्रतिबंध
Next articleपांच निजी अस्पतालों पर ताबड़तोड़ छापे, मिली खामियां

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here