डा. सूर्यकांत के अवार्डो का शतक पूरा

डा सूर्यकान्त इंडियन चेस्ट सोसाइटी के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित

0
980

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय रेस्पाइरेटरी मेडिसिन विभाग विभागाध्यक्ष डा. सूर्यकान्त को इंडियन चेस्ट सोसाइटी के सर्वोच्च सम्मान प्रो. एस एन त्रिपाठी प्रेसिडेंसियल ओरेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड अहमदाबाद मे 22 नवम्बर से दो दिसम्बर 2018 के मध्य आयोजित इंडियन चेस्ट सोसाइटी की राष्ट्रीय कान्फ्रेंन्स नैपकान 2018 मे दिया गया। बताते चले कि डा. सूर्यकान्त का यह 100 वां अवार्ड है।

Advertisement

डा. सूर्यकान्त को प्रथम सम्मान हाईस्कूल की परीक्षा मे प्रथम श्रेणी प्राप्त करने के लिए प्रदान किया गया था। इसके पश्चात डा. सूर्यकान्त ने इंटरमीडियेट व बीएससी की परीक्षा भी प्रथम श्रेणी व विद्यालय में प्रथम स्थान से उत्तीर्ण की जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया। डा. सूर्यकान्त ने एमडी की परीक्षा केजीएमसी (वर्तमान मे केजीएमयू) से सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के रूप मे उत्तीर्ण की जिसके लिए उन्हे गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त अब तक डा. सूर्यकान्त को विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय सम्मानों से पुरस्कृत किया जा चुका है। डा. सूर्यकान्त को उत्तर प्रदेश का विज्ञान क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ सम्मान विज्ञान गौरव सम्मान भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया जा चुका है। चिकित्साको एवं रेजीडेन्ट ने बधाई दी।

अब PayTM के जरिए भी द एम्पल न्यूज़ की मदद कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9140014727 पर पेटीएम करें.
द एम्पल न्यूज़ डॉट कॉम को छोटी-सी सहयोग राशि देकर इसके संचालन में मदद करें: Rs 200 > Rs 500 > Rs 1000 > Rs 2000 > Rs 5000 > Rs 10000.

Previous articleजनवरी के प्रथम सप्ताह में 139 विशेषज्ञ डाक्टरों का चयन : सिद्धार्थ नाथ
Next articleनकारात्मक मिजाज लम्बे समय तक रहा तो हो सकती है यह गंभीर बीमारियां : अध्ययन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here