Eyeliner लगाते वक्त यह ना करें गलतियां

0
2623

 

Advertisement

 

NEWS- आजकल की लाइफस्टाइल में लड़कियों से लेकर महिलाओं का तक में आईलाइनर लगाना काफी सामान्य हो गया है। हालांकि इसको लगाने के समय के साथ तरीके बदल गए है। अब ऑकेजन को ध्यान में रखते हुए आईलाइनर के स्टाइल को महिलाएं निर्धारित करती है। ऐसे में आईलाइनर लगाना आपका रोज का ब्यूटी स्टेटमेंट बन सकता है। कुछ महिलाएं रोज, तो कुछ केवल खास मौकों पर ही आईलाइनर लगाना पसंद करती हैं।
वहीं बहुत सी महिलाओं को आईलाइनर लगाना बहुत बड़ा टास्क लगता है, ऐसे में इसे लगाना मुश्किल होने के साथ-साथ आपके लुक को बना या बिगाड़ भी सकता है. इसलिए इसे लगाने के लिए सही तकनीक को अपनाना बहुत जरूरी है. आपकी छोटी सी गलती सब कुछ बर्बाद कर सकती है। आप आईलाइनर लगाते समय यह सामान्य गलतियां करती हैं।

यह सबसे आम लेकिन सबसे बड़ी गलती हो सकती है क्योंकि अगर आपको आईलाइनर लगाते समय अपनी पलकों को टटोलने या झपकाने की आदत है, तो यह आपके मेकअप को बिगाड़ सकती है. ऐसा करने से आपको आईलाइनर में सफाई नहीं मिलेगी. यदि आप लिक्विड आईलाइनर का इस्तेमाल करती हैं ,तो आंखे झपकाने पर यह आपकी आंखों के अंदर भी जा सकता है ,जिससे आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है.
आंख के निचले हिस्से पर लिक्विड आईलाइनर का इस्तेमाल करना
बहुत से महिलाएं आईलाइनर को आंख के ऊपरी हिस्से की बजाय नीचे की ओर लगाना पसंद करती हैं. वहीं कुछ महिलाएं आंखों के ऊपरी और निचली, दोनों ओर आईलाइनर लगाती हैं. महिलाओं को लगता है कि ऐसा करने से उनकी आंखें बड़ी दिखेंगी लेकिन यह बिल्कुल गलत है. निचली लैश लाइन पर लिक्विड आईलाइनर लगाने से न केवल आपकी आंखें छोटी दिखेंगी बल्कि ओवर भी दिखेंगी. अगर आप अपनी निचली लैश लाइन पर कुछ लगाना चाहती हैं तो काजल का इस्तेमाल करें.
आईलाइनर लगाने के बाद कर्लर का इस्तेमाल करना
आईलाइनर एकमात्र ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है, जो आपकी लैशेस के सबसे करीब लगता है. यदि आप आईलाइनर लगाने के बाद कर्लर का उपयोग करते हैं, तो इससे यह फीका हो जाएगा या लाइनर को हटा देगा. सिर्फ इतना ही नहीं यह असमान व पैची भी दिखने लगेगा और आपके लुक को खराब कर देगा. इसलिए आईलाइनर लगाने से पहले अपनी पलकों को कर्ल कर लें या फिर आई लैशेज लगा लें और फिर इसका उपयोग करें।
अगर आप नियमित रूप से आईलाइनर नहीं लगाती हैं तो आप हमेशा अपने आईलाइनर के उपयोग से पहले उसकी जांच जरूर कर लें कि वह ज्यादा पुराना न हो गया हो. पुराना आईलाइनर लगाने से आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है. पुराना आईलाइनर आंखों के इंफेक्शन का कारण बन सकता है।

Previous articleWorld में प्रत्येक16 वें सेकेंड में एक बच्चा पैदा होता है मृत: WHO
Next articleहोम आइसोलेशन में आक्सीजन लेवल पर रखें नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here