डीजे बैंड पर थिरकते भक्तों ने की शिवा जी मार्ग के राजा की दी विदाई

0
78

लखनऊ। हीवेट रोड स्थित श्री श्री गणेश उत्सव पूजा के नौवें को शिवाजी मार्ग के राजा का विसर्जन बैंड बाजा डीजे की धुन के साथ झूलेलाल घाट पर किया गया। दोपहर में शिवाजी मार्ग के राजा के भक्ति गुलाल उड़ाते डीजे की धुन पर थिरकते निकले।

Advertisement

इससे पहले सुबह की आरती वक्त काफी संख्या में भक्तगण
गणपति बप्पा का श्रृंगार व पूजा अर्चना सुमन व सुषमा ने किया। इसके बाद सत्यनारायण की कथा का आयोजन किया गया। कथा उत्सव आयोजक गणेश शंकर पवार व उनकी पत्नी श्वेता पवार ने भक्तों के साथ सुनी। कथा समाप्ति पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चलचढ कर भाग लिया।

इस अवसर पर भक्तों को तुलसी का पौधा व हनुमान चालीसा का वितरण भी किया गया। गणेश शंकर पवार ने बताया शिवाजी मार्ग के राजा गणपति महाराज के विसर्जन के साथ ही झूलेलाल घाट पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पंचवटी आरोपित की जाएगी। शिवाजी मार्ग का राजा की विसर्जन यात्रा हीवेट रोड से शुरू होकर लाटूस रोड से होते हुए झूलेलाल घाट जाकर समाप्त हुई। यात्रा में डीजे के धुन पर महिला और पुरुष भक्त थिरकते हुए चल रहे थे।

Previous articleदवा रिएक्शन देती है,इस टोल फ्री नंबर या ऐप से लीजिए मदद
Next articleएड्स सोसायटी के कर्मचारियों ने मांगा 20 फीसदी अधिक वेतन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here