lkg, UKG के बच्चों ने रामलीला और कृष्णलीला की प्रस्तुति कर किया मंत्रमुग्ध

0
195

लोटस वर्ल्ड पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ

Advertisement

इन्क्रेडिबल इंडिया थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव में प्ले ग्रुप और नर्सरी के छात्रों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति किया

लखनऊ। लोटस वर्ल्ड पब्लिक स्कूल सेक्टर ए – 3 सुशांत गोल्फ सिटी, अंसल एपीआई का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस बार वार्षिकोत्सव की थीम इन्क्रेडिबल इंडिया पर आधारित रही। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ के अध्यक्ष अर्जुन देव भारती,स्कूल के संस्थापक श्रीमती एन के मोहन, चेयरमैन डॉक्टर ऋषि मोहन और प्राचार्य श्रीमती ज्योति मोहन द्वारा डीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद बच्चो के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई।

इन्क्रेडिबल इंडिया थीम पर आधारित वार्षिकोत्सव में प्ले ग्रुप और नर्सरी के छात्रों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति किया। कार्यक्रम में एलकेजी, यूकेजी के बच्चो ने रामलीला और कृष्णलीला की प्रस्तुति दी। कक्षा 3 और 4 के बच्चो ने जब धुंधुची नृत्य किया तो पांडाल तालियों की गूँज उठा। कक्षा 5 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत भांगड़ा नृत्य ने भी दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। कक्षा 8 के बच्चों का नुक्कड़ नाटक महिला सुरक्षा पर सकारात्मक सन्देश दे गया।

कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि अर्जुनदेव भारती, स्कूल के चेरयमैन डॉक्टर ऋषि मोहन और प्राचार्य एन के मोहन आदि के द्वारा पोस्टर मेकिंग, फ्लावर डेकोरेशन, राखी मेकिंग, निबंध लेखन और स्पेल बी आदि प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों दिया केसी,हर्ष मोहंती, तनिष्क, अभिमान चौधरी, ईवा गौर,वेदांश सिंह, प्रत्युष सिंह, आराध्या सिंह, आरव , अनन्या राय, शिवेंद्र सिंह, रिद्धिमा और सात्विक पाण्डेय आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान विद्यालय में लगे फ़ूड स्टॉलो पर जायकेदार व्यंजनों का सैकड़ों की संख्या में आये दर्शकों ने खूब एन्जॉय किया। इस बीच विद्यालय में लगी आर्ट गैलरी अभिभावकों के बीच काफी आकर्षण का केंद्र रही।

Previous articleटीकाकरण शतप्रतिशत हो, नहीं तो रुकेगा वेतन
Next articleप्रदूषण के कारण हो सकती है गर्भस्थ शिशु की मृत्यु : डॉ. सूर्यकांत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here