UP नर्सेज एंड मिडवाइब्ज कौंसिल के सदस्य बने अशोक कुमार

0
87

लखनऊ‌। प्रदेश नर्सेज एवं मिडवाइब्ज कौंसिल के सदस्य निर्वाचित कर दिए गए हैं। कौंसिल के रजिस्ट्रार व निर्वाचन अधिकारी की ओर से निर्वाचित सदस्यों के नाम घोषित हो गए हैं।
इनमें प्रमुख रूप से राजकीय नर्सेज संघ उप्र. के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार को यूपी नर्सेज एंड मिडवाइब्ज कौंसिल का सदस्य बनाये है।

Advertisement

निर्वाचित सदस्यों में लखनऊ गोमती नगर विभूति खंड के अशोक कुमार के अलावा फैजुल्लागंज केशव नगर के नवनीत अनिल, सीतापुर सिधौली के विवेक नगर की डॉ. दीप्ति शुक्ला, गौतमबुद्ध नगर सेक्टर 26 की बिंदिया गुप्ता, आशियाना कॉलोनी सेक्टर-के की गीतांशु वर्मा, अमराई मानस ग्रीन्स तिराहा की सरिता शामिल हैं।

इन सभी सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन छह फरवरी 2024 से तीन साल की अवधि तक घोषित रहेगा।

Previous articleस्वास्थ्य मंत्रालय की एक्सपर्ट कमेटी के सदस्य चुने गये डा. सूर्यकांत
Next articleवेन विवर बतायेगा ,कौन सी नस में लगेगा वीगो या लेंगे ब्लड सैंपल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here